गुरुवार को आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों ने दिल्ली के आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। पार्टी कार्यालय से हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता संजय सिंह समेत बाकि दोनों प्रत्याशी एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर संजय सिंह के साथ खुली गाड़ी में उनके पारिवार के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष भी नज़र आए।
AAP के राज्यसभा उम्मीदवार @SanjayAzadSln अपनी उम्मीदवारी का नॉमिनेशन भरने के लिए कार्यकर्ताओं संग जाते हुए! pic.twitter.com/naMBaPWmBb
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2018
इससे पहले पार्टी के तीनों प्रत्याशी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे जहां नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और उनसे संवाद किया। आपको बता दें कि दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें हैं जिनके चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है। आम आदमी पार्टी ने इन तीन राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, समाजसेवक सुशील गुप्ता और मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट एन डी गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है।
1 Comment