आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार सुबह मयूर विहार स्थित LBS अस्पताल का औचक दौरा किया जहां उन्होंने ना केवल अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा बल्कि वहां इलाज के लिए आए मरीज़ों से बात की और दवाइयों के स्टॉक को लेकर जानकारी ली।
Delhi Health Min @SatyendarJain is on a surprise visit to LBS Hospital, Mayur Vihar, asks authority to change system for public convenience. pic.twitter.com/Ct8RF9VjAr
— AAP (@AamAadmiParty) October 12, 2017
अस्पताल के स्टाफ़ को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचते हुए डॉक्टर्स को व्यवस्थित शिफ़्ट में लगाने के निर्देश दिए एंव साथ ही मरीज़ों को दी जा रही सेवाओं के सिस्टम में भी कुछ ज़रुरी बदलाव करने के निर्देश दिए।
डिस्पेंसरी में दवा की पर्ची के लिए 5 रुपए लेने पर काउंटर कर्मी निलंबित
मयूर विहार फेज़ 3 में स्थित दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अचानक पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि दवा की पर्ची बनाने के लिए ग़लत तरीक़े से मरीज़ों से 5 रूपये लिए जा रहे हैं। इस तरह से अवैध तरीक़े से 5 रुपए लेने पर काउंटर कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, मोहल्ला क्लीनिक एंव पॉली क्लीनिक में इलाज से लेकर सभी तरह की दवाएं बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध हैं ।
मयूर विहार फेज़ 3 में दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी में दवा की पर्ची बनाने के लिए 5 रूपये लेने पर, काँउटर कर्मी निलंबित!#FaislaOnTheSpot pic.twitter.com/xZMEshh9XV
— AAP (@AamAadmiParty) October 12, 2017
2 Comments