जिंदा बच्चे को मृत बताने के मामले में मैक्स हॉस्पिटल की लापरवाही सामने आने के बाद केजरीवाल सरकार ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी। अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के बाद सोशल मीडिया पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने लायक नहीं होती। हमारी सरकार को ऐसे अस्पतालों के ख़िलाफ़ सख्त फ़ैसला लेने में कोई संकोच नहीं है।
Whereas we don’t wish to interfere in day to day functioning of pvt hospitals, however, open loot or criminal negligence by any hospital won’t be tolerated. We won’t hesitate to take strongest action in such cases
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2017
ना केवल आम लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस एतिहासिक कदम और जनता के हित में उनकी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं बल्कि इस कड़ी में पत्रकार भी शामिल हो गए हैं। देश के सभी प्रतिष्ठित पत्रकार ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री को बधाई संदेश दे रहे हैं और दिल्ली सीएम की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं।
Good governance https://t.co/MF8ygNxnz0
— Devinder Sharma (@Devinder_Sharma) December 8, 2017
सरकारें इसीलिए होती हैं कि वो आम आदमी के हितों की रक्षा करें।ना कि उसके हितो की अनदेखी।उम्मीद है देश की बाक़ी राज्य सरकारें भी इससे सबक़ लेंगी और आम आदमी के लिए लड़ेंगी।एक आम शहरी की तरफ़ से बहुत धन्यवाद @ArvindKejriwal @SatyendarJain . https://t.co/JfKiqQhnuX
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 8, 2017
1 Comment