वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में बिजली कनेक्शन लेना ना केवल बेहद आसान है बल्कि तेज़ भी है। दिल्ली में अगर कोई भी व्यक्ति नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देता है तो उसे मशक्कत नहीं करनी पड़ती और उसका काम बेहद तेज़ी के साथ होता है। ग़ौर करने वाली बात तो यह है कि उस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में तेज़ी के साथ बिजली कनेक्शन देने का औसत वैश्विक स्तर के ‘आर्थिक सहयोग एंव विकास संगठन’ (OECD) के अंतर्गत आने वाले कई विकसित देशों की औसत से कहीं बेहतर है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक की ताज़ा रिपोर्ट में Ease of doing business को लेकर देश की राजधानी दिल्ली को एक विशेष स्थान दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि देश की राजधानी दिल्ली में व्यापार करना पहले के मुकाबले बेहद सरल और सुविधाजनक हो गया है। ग़ौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता से लेकर छोटे-छोटे व्यापारियों तक के लिए अपने सिस्टम को बेहद आसान बनाया है और इसी का नतीजा है कि राजधानी दिल्ली के सिस्टम की तारीफ़ वैश्विक स्तर पर हो रही है।
According to World Bank report, Delhi's average of providing a faster electricity connection is better than OECD high income economies pic.twitter.com/jmBcp7qD1i
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) October 31, 2017
6 Comments