*भाजपा ने बाधा डाली, फिर भी केजरीवाल सरकार ने मेट्रो फेज-4 की सौगात दी : राघव चड्ढा*
नई दिल्ली, 20 दिसंबर :
आप के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने मेट्रो फेज चार की मंजूरी को दिल्ली के लिए बड़ा तोहफा बताया है। श्री चड्ढा ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार और भाजपा की तमाम बाधा के बावजूद केजरीवाल सरकार ने इसका रास्ता निकालने में सफलता हासिल की है। श्री चड्ढा ने इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली वासियों को बधाई दी है।
श्री चड्ढा ने कहा कि मनोज तिवारी को पूरा यकीन था कि उनकी बाधा के कारण यह प्रोजेक्ट लटका रहेगा। इसीलिये उन्होंने इसे मंजूरी मिलने पर एक लाख रूपये का चंदा देने जैसी घटिया बात कही थी। श्री चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मनोज तिवारी सहित सातों सांसदों को विकास के लिए वोट दिया था, न कि बाधा के लिए। श्री चड्ढा ने कहा कि हमें मनोज तिवारी से चंदा नहीं चाहिए। हम आम आदमी की मदद से ईमानदारी की राजनीति करते हैं। अगर मनोज तिवारी को अपनी वह घोषणा याद हो, तो इसके लिए खुद शर्मिंदा होकर दिल्ली की जनता से माफ़ी मांग लें तथा आइंदा दिल्ली के विकास में बाधा न बनें।
श्री चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो फेज फॉर के छह कॉरिडॉर को मंजूरी दी है। इसके तहत लगभग 104 किलोमीटर एरिया में 79 नए स्टेशन बनेंगे। इससे खासतौर पर दक्षिणी दिल्ली के नागरिकों को काफी लाभ होगा। इसमें महिपालपुर, रंगपुर डिपो, वसंत कुंज सेक्टर-डी, मसूदपुर, किशनगढ़, महरौली, लाडो सराय, साकेत, अम्बेडकर नगर, खानपुर, तुग़लकाबाद के इलाके शामिल हैं।
श्री चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली में परिवहन सुविधा बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार को बधाई दी है। कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा विकास कार्यों में अड़ंगा लगाती रही है, लेकिन दिल्ली के विकास की जिद पर अड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के गतिरोध पर ब्रेक लगाकर दिल्ली के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा देने को लेकर आखिरकार मेट्रो फेज-4 के प्रस्ताव पर मुहर लगाकर बड़ा तोहफा दिया है ।
श्री चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार जब भी कोई विकास का काम करना चाहती है, तो भाजपा अड़ंगा लगा देती है। यही वजह है कि यह प्रस्ताव काफी दिनों से लंबित था।
श्री चड्ढा के अनुसार दिल्ली सरकार के इस कदम से दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके इससे लाभान्वित होंगे। मेट्रो फेज-4 के छह कॉरिडोर से 10 लाख से अधिक यात्रियों को परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा । राजधानी के 70 से अधिक इलाकों को इसका लाभ मिलेगा।
मेट्रो फेज-4 का काम 1 जनवरी 2019 से शुरू होगा। श्री चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में तीन मेट्रो कॉरीडोर के नीचे एलिवेटेड सड़कें बनेंगी। मेट्रो के इस गांव कनेक्शन से कई इलाके लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्षों से उपेक्षित उन इलाकों की भी सुध ली है, जहां परिवहन व्यवस्था का बुरा हाल था।
1 Comment