Scrollup

AAP/Press Release/9Feb2018

सभी विधानसभाओं में 11 फरवरी को निकालेंगे विकास यात्राएं, मंत्री और विधायक पहुंचेंगे जनता के बीच  

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को 14 फरवरी को 3 साल होने वाले हैं और इस मौके पर आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के बीच सरकार के कार्यों को लेकर जाएगी। 11 फरवरी को सभी विधानसभाओं में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी जिसमें पार्टी के सभी विधायक, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यों के बारे में बताएंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को अगली 14 तारीख को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। ‘आप’ सरकार की उपलब्धियों को दिल्ली के लोगों तक पहुंचाने के लिए 11 तारीख से पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी अभियान शुरु करने जा रही है, जिसके तहत उस दिन दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 70 विकास यात्राओं का आयोजन आम आदमी पार्टी करने जा रही है। इन विकास यात्राओं का दिल्ली के मंत्री, दिल्ली के विधायक और पार्टी पदाधिकारी नेतृत्व करेंगे, जिसके माध्यम से जनता के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।’

‘इसके दूसरे चरण में अलग-अलग मंडलों में संगठन पदाधिकारी विशेषकर संगठन के पोलिंग स्टेशन के पदाधिकारी जनता से संवाद करेंगे और सरकार के कार्यों पर जनता का फीडबैक भी लेंगे ताकि जनता अपनी सरकार को कोई सुझाव देना चाहती है तो वो भी सरकार तक पहुंचाया जा सके।’

‘जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस देश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की देश और अलग-अलग राज्यों में भी सरकारें रही हैं और इस वक्त भी हैं लेकिन किसी सरकार ने दिल्ली सरकार की तरह आजतक काम करके नहीं दिखाया होगा। पिछले तीन साल में तमाम बाधाओं के बावजूद अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए आप सरकार आगे बढ़ रही है, जनता के कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार पूरा कर रही है।’

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 400 यूनिट तक की बिजली आधे दाम पर दे रही है, चौबीस घंटे बिजली सस्ते दाम पर मिल रही है। दिल्ली की जनता को पिछले तीन साल से 20 हज़ार लीटर पानी हर महीने फ्री मिल रहा है। जिससे पानी की बचत भी हो रही है।

‘शिक्षा में ज़बरदस्त बदलाव आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है। दिल्ली की आप सरकार के अलावा देश में कोई सरकार ऐसी नहीं है जो अपना 25 प्रतिशत बजट शिक्षा पर लगाती हो, सिर्फ़ दिल्ली सरकार ही ऐसा करती है। सरकारी स्तर पर शिक्षा में बदलाव हो सकता है ऐसा करके हमने पूरे देश को संदेश दिया है।’

‘स्वास्थ्य के क्षेत्र में जबरदस्त काम दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है। अगर कोई व्यक्ति इलाज कराने दिल्ली के सरकारी अस्पताल में जाता है और सरकारी अस्पताल में अगर ज्यादा व्यस्तता के चलते उन्हें इलाज या ऑपरेशन की तारीख़ नहीं मिलती है तो वो व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है जिसका सारा ख़र्च दिल्ली की सरकार उठाएगी। हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिल्ली की जनता की सरकार प्रतिबद्ध है।’

‘हमने पेंशन को बढ़ाकर 1 हज़ार से 2 हज़ार किया और 1500 से बढ़ाकर ढाई हज़ार किया, मिनिमम वेज बढ़ाकर 14 हज़ार रुपए किया, इसके साथ ही दिल्ली की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है जिससे लोगों को फ़ायदा होगा।’

‘किसानों को उनकी फ़सल ख़राब होने पर 50 हज़ार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवज़ा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही दिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी का प्रोजेक्ट अभी हाल ही में दो दिन पहले टेंडर किया गया है और वाई-फ़ाई का काम भी जल्द हो जाएगा।’

‘पिछले तीन साल में हमने काफ़ी उपलब्धियां हांसिल की हैं, अपने घोषणा पत्र का तकरीबन 90 फ़ीसदी काम करके दिखाया है और बचा कामों को भी जल्द जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Watch the full Video of Press Conference here – 

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

2 Comments

Leave a Comment