
भाजपा के विधायक एवं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दी पुरे अग्रवाल समाज को गाली, आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने करी माफ़ी की मांग
नई दिल्ली, 14 मार्च 2019, पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, कि कल भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को, उनके पिताजी को और उनके खानदान को लेकर जो टिप्पणी की वह टिप्पणी दरअसल पूरे अग्रवाल समाज के लिए की गई है।
सुशील गुप्ता ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता खुद अग्रवाल समाज से आते हैं, बावजूद इसके उन्होंने जो अग्रवाल समाज के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे पूरे देश का अग्रवाल समाज आहत हुआ है।
अग्रवाल समाज, जिसने भामाशाह और महात्मा गांधी से लेकर केजरीवाल तक, ऐसे वीरों को जन्म दिया जिन्होंने देश की प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया है। जिस प्रकार से आजादी के आंदोलन के समय गांधी जी ने सत्याग्रह किए, देश की जनता के अधिकारों की लड़ाइयां लड़ी, उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उसी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल रहे हैं।
यह अग्रवाल समाज की विकास नीति का ही कमाल है, कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा के स्तर पर जो अद्भुत परिवर्तन किए, आज उनकी सराहना पूरी दुनिया में की जा रही है। समाज में रहने वाले हर वर्ग की भलाई को सोचते हुए दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयों का प्रावधान भी उसी श्रंखला में एक कड़ी है।
सुशील गुप्ता ने कड़े शब्दों में भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले भी 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से अग्रवाल समाज के गोत्र को उपद्रवी गोत्र कहा गया था, जिसका जवाब अग्रवाल समाज ने दिल्ली के चुनाव में भाजपा को 3 सीटों पर समेट कर दिया था।
जिस प्रकार से भाजपा ने समय-समय पर व्यापारी समाज के साथ जो सौतेला व्यवहार दिखाया है, नोटबंदी करके, जीएसटी लगाकर, जिस तरह से व्यापारियों के व्यापार को बर्बाद करने का काम किया है, और अग्रवाल समाज के गोत्र को उपद्रवी गोत्र बता कर पूरे वैश्य समाज को आहत किया है, इसका खामियाजा भाजपा को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
मीडिया के माध्यम से विजेंद्र गुप्ता को चुनौती देते हुए सुशील गुप्ता ने कहा, कि विजेंद्र गुप्ता जी या तो अपने अपशब्दों और अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूरे अग्रवाल समाज से माफी मांगे, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में पूरा अग्रवाल समाज भाजपा को वोट ना देकर इस बदतमीजी का जवाब देगा।
Leave a Comment