डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए दिल्ली सरकार जंग लड़ रही है और प्रचार-प्रसार के ज़रिए लोगों को जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में रविवार 17 सितम्बर को दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने इलाक़ों में घर-घर जाकर लोगों से बात करेंगे और जनता को इन बीमारियों से बचने के बारे में जानकारी देंगे। यह मुहिम दिल्ली की 70 विधानसभाओं में चलाई जाएगी।
सुबह 9 बजे से पार्टी के सभी विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री अपने-अपने इलाक़ों की कॉलोनियों में लोगों से मिलना शुरु करेंगे। इस प्रयास में अलग-अलग RWA का सहयोग भी मिल रहा है। अपनी-अपनी कॉलोनियों में RWA खुद से लोगों को इकठ्ठा करेंगी जिसके बाद सब मिलकर जनता को जागरुक करेंगे।
डेंगू-चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए क्या-क्या उपाय और बचाव के तरीक़े अपनाए जा सकते हैं उस पर घर-घर जाकर जनता से बात की जाएगी और साथ ही कॉलोनियों और बस्तियों में फॉगिंग भी कराई जाएगी ताकि मच्छरों को ख़त्म किया जा सके।
1 Comment