पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर डम्प यार्ड के एक हिस्से के अचानक गिर जाने की वजह से तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तुरंत बचाव कार्य की निगरानी के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें स्थिति की जानकारी दी और दुर्घटना कैसे पेश आई उसके बारे में बताया। बचाव कार्य का जायज़ा लेने के बाद मुख्यमंत्री महोदय का ट्वीट यहां दिया गया है: –
Visited Ghazipur site. Its man made disaster. Criminal. Mountains of garbage. Why doesn't MCD use modern technology to manage solid waste?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 1, 2017
दिल्ली के ठोस कचरे के उठाव से लेकर उसका प्रबंधन भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित नगर निगम (एमसीडी) के अधीन है। गाजीपुर के लैंड-फिल की ऊंचाई 50 मीटर पर है और तीन साल पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को एक वैकल्पिक लैंड-फिल के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा था। हालांकि, ये अलग बात है कि डीडीए की प्राथमिकताएं दुर्भाग्य से बिल्कुल अलग हैं जिसके तहत हाल ही में, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल को एक खिलौना फैक्ट्री बनाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर डीडीए भूमि आवंटित कर देता है, लेकिन दिल्ली की जनता के लिए बनने वाले स्कूलों, अस्पतालों आदि के लिए दिल्ली सरकार को भूमि आवंटित करने से डीडीए इनकार कर देता है।
ऐसी दुर्घटना होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीति से बाज़ नहीं आ रही है और अपनी नाकामी का ठीकरा दिल्ली सरकार के सिर फोड़ने की कोशिश कर रही है। पिछले 10 साल से एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी का शासन है और पिछले तीन साल से केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी का शासन है। एमसीडी भी भारतीय जनता पार्टी के पास है और डीडीए भी लेकिन बीजेपी काम करने कि बजाए सिर्फ़ राजनीति करती है अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने लगती है।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज के ट्वीट्स की इस श्रृंखला से आप सभी बिंदुओं को समझ पाएंगे।
BJP's DDA has no land for landfill,Muholla Clinics,DTC Depots,hospitals,Schools. They have land for Vijay Goel and commercial Malls only.2/n
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 1, 2017
BJP East MCD Mayor lying on @aajtak about Gazipur landfill deaths,Delhi Govt doesnt control land, its BJP ruled DDA which controls land.1/n
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 1, 2017
Both MCD and DDA are under BJP and LG of Delhi. What is the blame of Delhi Govt ? How can BJP Mayor put blame on @ArvindKejriwal? Shameless! https://t.co/hG3hwFwECv
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 1, 2017
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने भी ट्वीट के ज़रिए बीजेपी की नाकामी का पर्दाफ़ाश किया और कचरे के ढेर के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा लगातार भाजपा शासित एमसीडी को पड़ी फटकार को याद दिलाया
Repeated Supreme Court and High Court warnings on the height of landfill sites have fallen on MCDs deaf ears & DDA not ready to give land
— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) September 1, 2017
एमसीडी से जुड़ी ऐसी दुर्घटनाओं के प्रति भाजपा को जवाबदेह होना चाहिए क्योंकि दिल्ली में कचरे के उठाव से लेकर उसके प्रबंधन की ज़िम्मेदारी भाजपा शासित एमसीडी की है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के नेता अपनी इस ज़िम्मेदारी से पहले भी भागते आए हैं और आज भी भाग रहे हैं।
दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी हैं जो दिल्ली से सांसद भी हैं लिहाज़ा अगर आप दिल्ली में कचरे के ख़राब प्रबंधन और इस तरह की दुर्घटना से चिंतित हैं तो कृपया श्री मनोज तिवारी को अपनी परेशानी से रुबरु कराएं, हो सकता है कि भाजपा नेता अपनी नींद से जाग जाएं हालांकि इसकी संभावना काफ़ी कम है। यह उनका ट्विटर हैंडल – @ManojTiwariMP
Leave a Comment