AAP/PR2/MCD
डीबीसी कर्मचारियों को तुरंत पक्का करते हुए उनकी सारी मांगें मानी जाए
दिल्ली नगर निगम के मलेरिया विभाग में काम करने वाले डीबीसी कर्मचारी अपनी नौकरी पक्का किए जाने की मांग को लेकर सिविक सेंटर के सामने धरने पर बैठे हैं। इन कर्मचारियों की मांगों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षद और तीनों नगर निगम में नेता विपक्ष धरना स्थल पर पहुंचे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के नेता पिछले दस साल से भी ज्यादा वक्त से लगातार नगर निगम में राज कर रहे हैं और अभी तक डीबीसी कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने ना केवल डीबीसी कर्मचारियों को धोख़ा दिया है बल्कि सफ़ाईकर्मचारियों समेत निगम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को हर कदम पर धोख़ा दिया है।‘
‘जिस काम की प्रवृत्ति ही स्थाई है और पूरे साल 12 महीने होने वाला काम है तो फिर क्यों ना कर्मचारियों को पक्का किया जाए। मलेरिया विभाग में काम करने वाले ये डीबीसी कर्मचारी मच्छरों से लड़ते हैं और दिल्लीवासियों से मच्छर जनित बीमारियों को दूर रखने में एक ढाल की तरह काम करते हैं। अब डीबीसी कर्मचारियों को निगम में बैठी बीजेपी 4 महीने की छुट्टी पर भी भेजने की बात कर रही है जो सरासर अनुचित और ना काबिले बर्दाश्त है।‘
आम आदमी पार्टी के पार्षद और उत्तरी नगर निगम में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ‘निगम में बैठी बीजेपी के नेता खुद तो फ़ाइव-स्टार होटल में दावतें करते हैं और अपने कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं देते हैं। बीजेपी के नेता निगम के सारे पैसे को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर डकार जाते हैं और फिर पैसा ना होने का रोना रोने लगते हैं।‘
दक्षिणी नगर निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी डीबीसी कर्मचारियो के साथ हर कदम पर खड़ी है और उनकी मांगों को लेकर ना केवल उनके साथ सड़क पर संघर्ष करेगी बल्कि सदन के अंदर भी उनकी आवाज़ को पुरज़ोर तरीक़े से उठाएगी। डीबीसी कर्मचारियों के पक्का होने तक आम आदमी पार्टी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
आम आदमी पार्टी के पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि ‘बीजेपी के नेता कूड़ा उठाने के नाम पर भ्रष्टाचार करते हैं, सारा पैसा खा जाते हैं लेकिन अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं देते हैं। और ये लोग इसीलिए डीबीसी कर्मचारियों को भी पक्का नहीं कर रहे हैं क्योंकि इनको इनको पैसा देना पड़ेगा। हम बताना चाहेंगे कि आपको पक्की नौकरी मिलना आपका अधिकार है और इस अधिकार के लिए हम आप सभी कर्मचारियों के साथ खड़े हैं’
1 Comment