आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने देश के युवाओं को शिक्षित और समर्थ बनाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में नए वोकेशनल स्कूल की शुरुआत हो गई है जिसका उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया।
इस वोकेशनल स्कूल में अर्ली-चाइल्डकेयर, रीटेल मैनेजमेंट और टूरिज़्म हॉस्पिटेलिटी जैसे कॉर्सेंज़ पढ़ाए जाएंगे। तीनों कोर्स में मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एक्ज़िट प्वाइंट्स के साथ 6 महीने में सर्टिफ़िकेट, 1 साल पढ़ें तो डिप्लोमा और 2 साल पढ़ें तो एडवांस डिप्लोमा मिलेगा।
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में नए वोकेशनल स्कूल का शुभारंभ #EarlyChildhoodCare, Retail Mgmt और Tourism Hospitality के courses होंगे
1/N pic.twitter.com/l7DkYcthi4
— AAP (@AamAadmiParty) October 16, 2017
इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘आज के ज़माने में अगर किसी के पास कौशल है तो उसके लिए रोज़गार भी है, इंडस्ट्री और समाज में अपनी स्किल से हर ज़रुरत पूरी की जा सकती है, शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को शोध करने के लिए भी प्रोत्साहित किय।
Leave a Comment