दिल्ली की आम आम आदमी पार्टी की सरकार ने SC/ST छात्रों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जो SC/ST छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में SC/ST छात्रों के लिए IAS, IPS, IRS आदि परीक्षाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री गोपाल राय, राजेंद्र गौतम के साथ दिल्ली के कई विधायक भी मौजूद रहे। यह योजना DSFDC के मोबाइल ऐप के तहत काम करेगी। समारोह के दौरान सीएम केजरीवाल ने लाभार्थियों को लोन के लिए चेक भी वितरित किए।
सीएम केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था काफी अच्छी हो गई है। अब हर कोई अपने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा सकता है, अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं। अगर दिल्ली के बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए पैसों की भी जरुरत होगी तो दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख तक का लोन देगी।
उन्होंने ऑटो रिक्शा और रेहड़ी वालों की समस्या पर ज़ोर देते हुए कहा कि सरकार ऑटो रिक्शा और रेहड़ी वालों को आने वाले दिनों में कम ब्याज पर लोन देगी।
उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है, उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को काफी महत्व दिया। उन्होंने कभी भी हिम्मत नही हारी और हमेशा दबे-पिछड़ो को लिए लड़ते रहे।
Under 'Jai Bhim Mukhymantri Pratibha Vikas Yojna' Delhi SC/ST Students To Get Financial Aid For Entrance Coaching pic.twitter.com/7q0PDOyCnY
— AAP (@AamAadmiParty) December 10, 2017
6 Comments