Congratulations to the whole nation, with the public’s blessings, Aam Aadmi Party has achieved the ‘National Party’ status in merely 10 years: Arvind Kejriwal
Only a few parties in the country have the status of a national party, now Aam Aadmi Party has also joined them: Arvind Kejriwal
The people of Gujarat have made AAP a national party, legally AAP is now a national party as per the votes polled in Gujarat: Arvind Kejriwal
Gujarat is considered a fortress of BJP, we succeeded in breaching its fortress and got around 13 percent votes: Arvind Kejriwal
This time we were successful in breaching the fortress, next time all of us together will be successful in winning conquering it: Arvind Kejriwal
AAP was formed just 10 years ago, today we have governments in two states and have become a national party, this is enough to frighten any rival: Arvind Kejriwal
We ran a very positive campaign, we only talked about our work in Delhi-Punjab and this makes us different from other parties: Arvind Kejriwal
For the last 75 years, the politics of caste-religion and hate has been going on in the country, for the first time there’s a party that talks about people’s issues, development and making the country number one: Arvind Kejriwal
Appeal to all party workers, we have come in politics to serve people, our service should not stop, wherever someone is unhappy, we have to serve them: Arvind Kejriwal
NEW DELHI:
The Aam Aadmi Party has proven the power of positive campaigning in front of the whole world today. In just a decade, the Aam Aadmi Party has formed governments in Delhi and Punjab & won the MCD, besides already having MLAs, Mayors, Councillors & Zila Parishad members all over the country. On the occasion, AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal issued a video message congratulating party workers while thanking them for putting time and effort in building positive, merit-focused campaigns. He said, “Congratulations to the whole nation, with the public’s blessings, Aam Aadmi Party has achieved the ‘National Party’ status in merely 10 years. Only a few parties in the country have the status of a national party, now the Aam Aadmi Party has also joined them. The people of Gujarat have made AAP a national party, legally AAP is now a national party as per the votes polled in Gujarat. Gujarat is considered a fortress of BJP, we succeeded in breaching its fortress and got around 13 percent votes. This time we were successful in breaching the fortress, next time all of us together will be successful in conquering it.”
Shri Arvind Kejriwal said, “I would like to congratulate all the party workers and all the citizens of the country. Your Aam Aadmi Party has today become a National Party. The results of the state elections in Gujarat are still trickling in, but from the votes that have been counted so far, the people of Gujarat have changed the status of AAP into a National Party. The number of votes that AAP has received satisfies the requirement under the law to give it the status of a National Party. This is really good news as there are just a handful of parties in the country who have the status of being a national party. Your Aam Aadmi Party also comes under this prestigious category at the moment. It was just over 10 years ago that AAP was formed and within this short span of time we have managed to have our government in two states of the country and today we have also become a National Party. This is a huge achievement and lots of people are surprised at what the party has gone on to achieve, all thanks to the love and support of the people of the country.”
He said, “I would like to thank the people of Gujarat for giving us such love and support. I have been visiting Gujarat quite frequently over the last couple of months and I received a lot of love and support from the people over there, and for this I will be heavily indebted to the people of the state throughout my life. I got to learn a lot from the people of the state. Gujarat is also considered to be a stronghold of the BJP. In this election, AAP was able to create a hole in this stronghold of the BJP. So far, and let me tell you that the counting process is not yet over, we have received around 13 per cent of the votes that have been polled and that translates to over 39 lakh votes. So many of the people of Gujarat supported us in our first attempt and voted for us this time, and to them I am highly indebted. Like I said, this time we were successful in puncturing a hole in the stronghold of the BJP and with continued support from the people of the state, maybe by the time of the next election we may be successful in conquering this stronghold of the BJP.”
He continued, “My party ran a very positive campaign in Gujarat and I am extremely happy about it. We did not indulge in mudslinging and abusing our political rivals. All we did was we said that in Delhi and Punjab, these are the works that we have done, and given an opportunity in Gujarat, these are the works that we would go on to do in Gujarat. This is what makes us distinct as compared to the other political parties in the country. We are different from others as we do not indulge in politics of caste and politics of oppression and abusing and beating up political rivals. Unfortunately, this is the kind of politics that our country has seen in most of its 75-year-old history. It is for the first time that a political party speaks about issues that affect the people. We speak about making India the No. 1 country in the world. We speak about creating schools and hospitals and providing electricity and water to the people of the country. We will continue to run a positive campaign in whichever election we go on to fight in this country. Aam Aadmi Party consists of honest, hardworking citizens of this nation and we will continue to change the face of politics in this country. So once again, I would like to thank the people of this country and the people of Gujarat for giving us so much love and support and I would like to thank all of our party workers for working hard and making AAP a National Party.”
CM Shri Arvind Kejriwal concluded, “I would also like to congratulate all of our party workers in Gujarat for running such a fantastic campaign. Our volunteers and party workers in Gujarat worked day and night to fight these elections and I would like to thank you all for this. It has been a tough few weeks and therefore I would like to tell our workers to take some time off and get refreshed. We still have a lot of work to do in Gujarat. I would also like to tell our party workers that the elections will come and go, but we need to keep working. Our party was formed to serve the people of this country. It is not as if since the elections are over, our party workers will stop serving the people of the state. I want our party workers to serve the people in their mohallas, villages and cities. The desire to serve the people should always be there, and serve everyone, irrespective of whom the people have voted for. If you serve the people well, the votes will come, but do not serve the people only with the intention to get their votes.”
PRESS RELEASE IN HINDI
सभी देशवासियों को बधाई, आपकी आम आदमी पार्टी सिर्फ 10 साल में आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई – अरविंद केजरीवाल
देश में चंद पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है, उनमें अब आपकी आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है- अरविंद केजरीवाल
गुजरात की जनता ने “आप” को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है, गुजरात में मिले वोट के हिसाब से कानूनन अब “आप” एक राष्ट्रीय पार्टी है- अरविंद केजरीवाल
गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है, हम उसका किला भेदने में सफल हुए और हमें 13 फीसद के करीब वोट मिले- अरविंद केजरीवाल
इस बार हम किला भेदने में सफल हुए, अगली बार हम सभी लोग मिलकर इस किले को जीतने में भी सफल होंगे- अरविंद केजरीवाल
महज 10 साल पहले “आप” बनी थी, आज दो राज्यों में सरकार है और अब राष्ट्रीय पार्टी भी बन गई है, यह सुन लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं – अरविंद केजरीवाल
हमने पूरा कैंपेन बहुत पॉजिटिव चलाया, हमने केवल दिल्ली -पंजाब में किए अपने काम की चर्चा की और यही हमें दूसरी पार्टियों से अलग करता है- अरविंद केजरीवाल
75 साल से देश में गाली-गलौज, मारपीट और जाति-धर्म की राजनीति ही चलती रही है, पहली बार एक पार्टी आई है जो जनता के मुद्दों, विकास और देश को नंबर-1 बनाने की बात करती है- अरविंद केजरीवाल
सभी कार्यकर्ताओं से अपील, हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं, यह सेवा बंद नहीं होनी चाहिए, कहीं भी कोई दुखी हो, हमें उसकी सेवा करनी है- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 08 दिसंबर, 2022
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी छोटी सी आम आदमी पार्टी सिर्फ 10 साल में आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। देश में चंद पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है, उनमें अब आपकी आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है। गुजरात की जनता ने “आप” को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है। गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है। हम उसका किला भेदने में सफल हुए और हमें 13 फीसद के करीब वोट मिले हैं। इस बार हम किला भेदने में सफल हुए, अगली बार इस किले को जीतने में भी सफल होंगे। महज 10 साल पहले “आप” बनी थी। आज दो राज्यों में सरकार है और अब राष्ट्रीय पार्टी भी बन गई है, यह सुन लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पूरा कैंपेन बहुत पॉजिटिव चलाया। हमने केवल दिल्ली-पंजाब में किए अपने काम की चर्चा की और यही हमें दूसरी पार्टियों से अलग करता है। 75 साल से देश में गाली-गलौज, मारपीट और जाति-धर्म की राजनीति ही चलती रही है। पहली बार एक पार्टी आई है जो जनता के मुद्दों, विकास और देश को नंबर-1 बनाने की बात करती है।
मैं जितनी बार गुजरात आया, लोगों से बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास मिला, उसका मैं पूरी जिंदगी आभारी रहूंगा- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “आप” को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल होने पर सभी समर्थकों और देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। आज गुजरात चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है। जितने वोट गुजरात में आम आदमी पार्टी को मिले हैं, उनके हिसाब से अब कानूनन आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। ये बहुत बड़ी बात है। देश में चंद पार्टियां हैं, जिनको राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है। उन चंद पार्टियों में अब आपकी आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है। महज 10 साल पहले आम आदमी पार्टी बनी थी। छोटी सी पार्टी, एक जवान पार्टी, जिसको अभी केवल 10 साल हुए है। उसकी दो राज्यों में सरकार है और आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, लोग जब यह सुनते है तो अपने दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। एक तरह से आप सब लोगों की एक बहुत आश्चर्यजनक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मैं जितनी बार चुनाव के दौरान गुजरात आया, आपसे जो प्यार, सम्मान और विश्वास मिला, उसका मैं पूरी जिंदगी आभारी रहूंगा। आप सभी लोगों का बहुत-बहुत ऋणी रहूंगा। मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला। गुजरात एक तरह से बीजेपी का गढ़ माना जाता है। उस किले को भेदने में हम सफल हुए। आज हमें लगभग 13 फीसद के करीब वोट मिला है। अभी तक 39 लाख के करीब वोट मिल चुके हैं, अभी और भी गिनती जारी है औऱ भी वोट मिलेंगे। इतने लोगों ने हमारे ऊपर भरोसा किया। इतने लोगों ने पहली बार हमें वोट दिया। इसके लिए मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने इतना प्रेम दिया।
हमने पूरा कैंपेन बहुत पॉजिटिव चलाया, गाली-गलौज और भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया- अरविंद केजरीवाल
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार हम भाजपा का किला भेदने में सफल हुए, आप सभी के आशीर्वाद से अगली बार हम सभी लोग मिलकर किला जीतने में भी सफल होंगे। हमने पूरा कैंपेन बहुत पॉजिटिव चलाया। कोई गाली गलौज नहीं किया, किसी को हमने भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, किसी के खिलाफ हम नहीं बोले। हमने केवल यह कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में बहुत काम किया है और अगर गुजरात में मौका मिला तो हम ये सारे काम करेंगे। हमने केवल अपने काम की चर्चा की। यही चीज हमें दूसरी पार्टियों से अलग करती है। अभी तक 75 साल से इस देश के अंदर गाली-गलौज, मारपीट और जाति-धर्म की राजनीत, यही सब चलता था। पहली बार एक पार्टी आई है जो जनता के मुद्दों की बात करती है। देश को नंबर-1 बनाने की बात करती है। देश को आगे बढ़ाने व देश के विकास की बात करती है। स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, जिसका रोजमर्रा की जिंदगी में एक आम आदमी का वास्ता पड़ता है, उन मुद्दों की बात करती है। हमें पॉजिटिव राजनीति करनी है। हम शरीफ और ईमानदार और देशभक्त लोग हैं। यही पहचान हमें अपनी आगे भी बनाकर रखनी है।
“आप” के सभी कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहें, कहीं भी कोई दुखी हो, तो उसकी हमें सेवा करनी है- अरविंद केजरीवाल
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने इतना प्यार और मोहब्बत दी। इसके लिए मैं पुनः बहुत-बहुत शुक्रिया यदा करता हूं। सभी देशवासियों और सभी कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर बहुत-बहुत बधाई। जितने गुजरात में कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने इतनी मेहनत की, इतना शानदार कैंपेन किया, रात-दिन मेहनत की, उन सभी लोगों को मैं बधाई देना चाहता हूं। थोड़े दिन आराम कर लो, उसके बाद फिर से अपने को काम पर लगना है। चुनाव आते जाते रहेंगे। हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं। वो सेवा बंद नहीं होनी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि अब चुनाव हो गया और अब हम अपने घर चले जाए। अपने लोगों की सेवा करो, अपने समाज की सेवा करो, अपने गांव की सेवा करो, अपने मोहल्ले की सेवा करो। कहीं भी कोई दुखी हो, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, उसकी हमें सेवा करनी है। चाहे वोट मिले या न मिले। अच्छा काम करोगे, तो वोट भी मिलेंगे। लेकिन केवल वोट के लिए हमें काम नहीं करना है।