मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन भी सदन में सीलिंग का मुद्दा गूंजा। दिल्ली के अलग-अलग विधायकों ने अपनी बात सदन के समक्ष रखी। दिल्ली की जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों ने दिल्ली के व्यापारियों के खराब होते धंधे का ज़िक्र किया और भाजपा शासित एमसीडी को आड़े हाथों लिया। पिछले 10 साल से ज्यादा वक्त से बीजेपी शासित एमसीडी कन्वर्जन चार्ज के नाम पर व्यापारियों से पैसे वसूलती आ रही है, एक हज़ार करोड़ के करीब पैसा एससीडी ने वसूला है लेकिन बावजूद इसके व्यापारियों की दुकानें सील की जा रही है जो अनुचित है।
सदन में विधायकों ने कहा –
“बीजेपी ने व्यापारियों को खत्म करने के लिए सब काम को प्लानिंग से किया, पहले नोटेबन्दी लागू की, फिर GST लागू किया, फिर FDI लागू कर दिया, थोड़े-बहुत जो व्यापारी बचे थे तो उनके ऊपर सीलिंग को लागू कर दिया” – संजीव झा, AAP विधायक
“जो नोटबन्दी में व्यापारियों का हाल हुआ था, वैसा ही हाल सारे व्यापारी मिलकर बीजेपी का अब 2019 में करने वाले हैं, हर तरफ़ से बीजेपी ने व्यापारियों को लूटा है और उनके काम धंधे ख़त्म करने का काम किया है”- जगदीप, AAP विधायक
“जो व्यापारी दिल्ली की शान बढ़ाता है, जो व्यापारी लोग दिल्ली से सवा लाख करोड़ का टैक्स देते हैं, उस व्यापारी को अब BJP और उसकी सरकारों ने दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया है”: अजय दत्त, AAP विधायक
Leave a Comment