दिल्ली सरकार द्वारा मैक्स के ख़िलाफ़ लिया गया फ़ैसला दरअसल उस अस्पताल प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही और नियमों के ख़िलाफ़ जाना है, आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी अस्पतालों और डॉक्टर्स के साथ खड़ी है लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लघंन और लापरवाही को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेस में बोलते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एंव दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने जो फ़ैसला मैक्स अस्पताल के ख़िलाफ़ लिया है वो अस्पताल प्रशासन की लगातार लापरवाही और नियम-कानून का लगातार उल्लंघन करने के चलते लिया गया है। डॉक्टर्स या अस्पताल स्टाफ़ या फिर दूसरे निजी अस्पताल के साथ हमारी सरकार आज भी खड़ी है क्योंकि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में निजी अस्पताल भी इस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं।‘
‘दिल्ली के लोगों के लिए बहुत से ऐसे इलाज हैं जिनका सारा ख़र्च दिल्ली सरकार वहन करती है और वो इलाज दिल्ली के निजी अस्पतालों में होता है। हमने इन अस्पतालों को भी दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम का एक हिस्सा बनाया हुआ है कि लेकिन अगर कोई अस्पताल नियमों का उल्लघंन करता है या फिर इलाज में ऐसी लापरवाही करता है जैसी मैक्स शालीमार बाग में सामने आई थी तो हमारी सरकार न्यायसंगत जो भी उचित होगा वो करेगी‘
‘दिल्ली सरकार द्वारा मैक्स शालीमार बाग के ख़िलाफ़ लिए गए फ़ैसले का विरोध करके भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली की जनता को क्या संदेश दे रहे हैं? हम पूछना चाहते हैं कि मनोज तिवारी उस नवजात बच्चे की मां की पीड़ा के साथ खड़े हैं या फिर मैक्स अस्पताल के कॉरपोरेट प्रशासन के साथ खड़े हैं। दिल्ली की जनता बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी से यह जानना चाहती है कि उनकी मैक्स शालीमार बाग के प्रशासन के साथ क्या डील है, क्या रिश्ता है? क्यों मनोज तिवारी जी मैक्स प्रशासन की वकालत कर रहे हैं?’
‘आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता की सरकार है और उसका हर फ़ैसला दिल्ली की जनता के हक़ में ही होता है।‘
Leave a Comment