दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को अब स्पोर्ट्स की फ्री में कोचिंग मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए अपनी पॉलिसी फाइनल कर दी है।इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स को 31 खेलों की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। प्राइवेट स्पोर्ट्स अकैडमी, स्पोर्ट्स क्लब, और निजी स्पोर्ट्स कोच को सरकारी स्कूलों के खेल के मैदान और अन्य खेल सुविधाओं के उपयोग की अनुमति दी जाएगी।
इस स्कीम के तहत अकैडमी व कोच जितने स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के लिए चुनेंगे, उनमें से 50 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे होना अनिवार्य होगा। सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग फ्री होगी। बाकी अन्य बच्चों से ये फ़ीस चार्ज की जा सकेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले तकरीबन 50 स्कूलों में इसका पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था जिसके सफल होने के बाद इस पॉलिसी को अंतिम रुप दिया गया है। दिल्ली में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें सही मंच देने के मकसद से इस तरह की शुरुआत की गई है।
1 Comment