2018 विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संगठन व कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कमर कसनी शुरू की-डॉ संकेत ठाकुर,प्रदेश संयोजक
आम आदमी पार्टी के घर घर जाबो बदलाव लाबो अभियान के समापन के अवसर पर प्रदेश प्रभारी व दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय जी आगामी 21 अप्रैल को तीन दिवसीय प्रदेश यात्रा पर रायपुर आयेंगे । वे 21 अप्रैल की शाम को दिल्ली से आकर रायपुर से अम्बिकापुर की ओर प्रस्थान करेंगे । अम्बिकापुर में 2 अप्रैल को उत्तर ज़ोन स्तरीय कार्यकर्ता संकल्प सभा के माध्यम से अभियान का समापन होगा ।
अगले दिन 23 अप्रैल 18 को सभी 90 विधानसभा में संगठन विस्तार की प्रदेश प्रभारी श्री गोपाल राय समीक्षा करेंगे जिसमें प्रदेश के सभी 90 विधानसभा समिति के सदस्य उपस्थित होंगे ।
प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व पूरी ताकत के साथ 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये बेहद गम्भीर है । प्रदेश प्रभारी श्री गोपाल राय प्रतिदिन राज्य समिति के सदस्यों से घर घर जाबो अभियान के तहत मण्डल अध्यक्ष / उपाध्यक्ष की नियुक्ति, वाल राइटिंग व विधानसभा पदाधिकारियों की अभियान में भागीदारी की समीक्षा करते है ।
प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की सभी विधानसभा के सभी मंडलों में नियुक्ति होने की स्थिति में प्रत्याशियों की घोषणा और अरविंद केजरीवाल जी का छत्तीसगढ़ में आगामी कार्यक्रम तय किया जायेगा ।
प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों व क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में कड़ी मेहनत से बदलाव का जो वातावरण निर्मित हुआ है उसे अब चुनाव तक बनाये रखें । इस हेतु घर घर जाबो के अंतिम चरण को सफल करने में अपनी पूरी शक्ति लगा दें ।
22 अप्रैल की अम्बिकापुर रैली को पूरी तरह सफल बनाने को ध्यान में रखकर सभी लोकसभा में प्रभारी संगठन मंत्री लगातार बैठक ले रहे हैं । इसी कड़ी में राज्य कार्यकरिणी से प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, प्रदेश सह-संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़, और कोषाध्यक्ष अनिल सिंह ने 17 अप्रैल को बैकुण्ठपुर में दोपहर 3 से 5 बजे,अम्बिकापुर में शाम 7 से 9 बजे और 18 अप्रैल को सीतापुर में विधानसभा पदाधिकारियों सेक्टर- मण्डल अध्यक्ष सहित की बैठक ली। इस बैठक में अम्बिकापुर की सभा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई । बैठक के पश्चात सीतापुर में रैली निकालकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।
2 Comments