दिल्ली सरकार ने दिल्ली डेज विद डेमोक्रेसी के माध्यम से दिल्ली के प्रतिभाशाली गायकों और डांसर्स को एक मंच मुहैय्या कराया। हाल ही में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इस कार्यक्रम का फाइल आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया एंव मशहूर बॉलीवुड गायक और सूफ़ी गायक कैलाश खेर अपने बैंड कैलासा के साथ पहुंचे और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस प्रतियोगिता के फाइल में गायन श्रेणी में रथिन, क्षितिज, अनुज सक्सेना, रितिक गुप्ता, श्रेया ने जीत हांसिल की। डांस में रुचिका, राहिल, चारु, स्मिता, आयुषी भारती व हेमंत ने जीत हांसिल की।
फाइनल के इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम दिल्ली में भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे जिसमें हिस्सा लेने के लिए सरकार द्वारा लॉंच किए गए एप पर जाकर जानकारी हांसिल की जा सकती है और हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।
यह प्रतियोगिता दिल्ली के 272 वार्ड में आयोजित की गईं। विधानसभा स्तर, क्लस्टर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर से प्रतिभागियों की पहचान इस प्रतियोगिता के माध्यम से की गई।
Every inch occupied by people from all corners of Delhi, & the stage is set for little talents of Delhi as Dy CM @msisodia & the legendary singer @Kailashkher are about to reach to share the stage with these kids
This is #DelhiDateWithDemocracy & the atmosphere is electrifying! pic.twitter.com/VILEVW90lu
— Delhi's Date With Democracy (@DDD2018_) April 15, 2018
13 Comments