Scrollup

निगरानी समिति ने दी कन्वर्जन चार्ज जमा कराने में राहत

आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दुकानों की सीलिंग के संबंधी मुद्दे को लेकर कोर्ट द्वारा बनाई गई निगरानी समिति से मिला। पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक अजय दत्त, नरेश यादव, मदन लाल, करतार सिंह तवर, जरनैल सिंह, एसडीएमसी में नेता विपक्ष और पार्षद रमेश मटियाला और पार्टी के 10 पार्षद शामिल रहे।

पार्टी के विधायक मदनलाल ने कहा कि ‘हमने अनुरोध किया कि दिल्ली के व्यापारी सीलिंग के डर से बेहद दबाव में हैं, ये सभी व्यापारी कोर्ट के उस आदेश से राहत चाहते हैं कि जिसके तहत उनकी दुकानों और गोदामों को सील किया जा रहा है।

पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने समिति से निम्नानुसार अनुरोध किया-

  1. कन्वर्जन शुल्क की भुगतान तिथि में राहत दी जानी चाहिए।जिसे मानते हुए समिति इसमें 31 दिसम्बर से 15 जनवरी तक राहत देने पर सहमत हो गई
  2. छोटे व्यापारी और छोटे दुकानदार को इस सीलिंग से परेशान ना किया जाए
  3. कन्वर्जन चार्ज89 हज़ार प्रति स्क्वेयर मीटर से घटाकर 22 हज़ार रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर किया जाए
  4. लाल डोरा के अंदर प्रॉपर्टी को सील नहीं किया जाये
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

2 Comments

Leave a Comment