Scrollup

Office of the Deputy Chief Minister, Government of Delhi

23rd September 2019, New Delhi


Excise department takes major action on liquor shops running in the name of department store in Delhi: Manish Sisodia

Large-scale raids were carried in areas like Karolbagh, Janakpuri, Azadpur, Jahangirpuri, Dwarka, Kailash Colony, Govindpuri etc.: Manish Sisodia

Raids are going on in many areas of Delhi under the leadership of Deputy Chief Minister Manish Sisodia.

Dy. CM Manish Sisodia, in his surprise inspection, gave instructions to seal two departmental stores if found to be in violation of the rules.

New Delhi: On Monday, the Excise Department, headed by Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, raided departmental stores in several parts of Delhi. Two shops have been sealed where a case of violation of rules was revealed. Excise department officials are raiding various department stores in Delhi. Deputy Chief Minister Manish Sisodia himself rushed to raid several shops. As this news was being written down, the Excise Department officials continued to conduct raids in several parts of Delhi, including Karolbagh, Azadpur, Jahangirpuri, Dwarka, Kailash Colony, Janakpuri, Central Janakpuri, and Govindpuri Extension.

When the Deputy Chief Minister arrived at the departmental store located at Arya Samaj Road, Keekarwala Chowk, Karolbagh with officials of the Excise Department at around 7.30 pm on Monday, he noticed that out of all the items being sold, almost 90 per cent of them were beer and wine being sold openly, whereas only 15 percent beer and wine can be sold at a departmental store as per the rules. On seeing this, the Deputy Chief Minister directed the officials to seal the shop immediately.

Dy. CM Manish Sisodia said, “According to law, a departmental store with the particular license can hold 15% of beer & wine, but it has to have 85% of other inventory. These two ‘departmental stores’ were defaulting, apart from a few soft drinks & snacks, 80-90% of the stock was of wine/beer. This is completely in violation of the law. They were running wine & beer shops in the name of departmental stores. Delhi has 125 departmental stores which have a license to keep 15% of wine/beer. The highest limit of refrigeration allowed in such stores is of 300 litres.”

Dy. CM Manish Sisodia said, “We were getting complaints from all across Delhi, that liquor shops are being run in the name of departmental stores, following which raids are being done across Delhi. Officers of the excise department are raiding such shops in different parts of Delhi. I myself went to some parts to check on it today. Till now, two departmental stores have been sealed. Wherever we are finding a violation of law, immediate action is being taken, no one will be spared.”

दिल्ली में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर चल रहे शराब के ठेकों पर एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई

  – दिल्ली में किसी भी कीमत पर गलत तरीके से शराब नहीं बिकने दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  की जाएगी : अरविंद केजरीवाल

  • क़रोलबाग़, जनकपुरी, आज़ादपुर, जहाँगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कालोनी, गोविंदपुरी आदि इलाक़ों में बड़े पैमाने पर छापे : मनीष सिसोदिया
  • उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में दिल्ली के कई इलाकों में चल रही है छापेमारी

 
-मनीष सिसोदिया ने अपने औचक निरीक्षण में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर दो डिपार्टमेंटल स्टोर को सील करने के निर्देश दिये

 – खबर लिखे जाने तक एक्साइज विभाग के अधिकारी करोलबाग, आजादपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कॉलोनी, जनकपुरी, सेंट्रल जनकपुरी, गोविंदपुरी एक्सटेंशन सहित कई हिस्सों में छापेमारी कर रहे हैं

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में सोमवार को एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिल्ली के कई हिस्सों में डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की। नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आने पर दो दुकानें सील कर दी गई हैं। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद कई दुकानों पर छापेमारी के लिए पहुंचे। खबर लिखे जाने तक एक्साइज विभाग के अधिकारी करोलबाग, आजादपुर, जहांगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कॉलोनी, जनकपुरी, सेंट्रल जनकपुरी, गोविंदपुरी एक्सटेंशन सहित कई हिस्सों में छापेमारी कर रहे हैं।

उप-मुख्यमंत्री जब सोमवार को करीब ४.३० बजे एक्साइज विभाग के अधिकारियों के साथ आर्य समाज रोड, कीकरवाला चौक, करोलबाग स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहां देखा कि लगभग ९० फीसदी तक बीयर और वाइन रखी हुई थी जबकि नियमों के हिसाब से डिपार्टमेंटल स्टोर में १५ फीसदी से ज्यादा बीयर और वाइन नहीं रखी जा सकती। इसके बाद उप-मुख्यमंत्री ने मौके पर ही निर्देश दिया कि इस दुकान को तुरंत सील कर दिया जाए।

अपने औचक निरीक्षण के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने पदम सिंह रोड, रैगरपुरा, करोलबाग स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में पाया कि बीयर और वाइन के अलावा दुकान में केवल कुछ नमकीन और कोल्ड ड्रिंक्स ही था। इसके अलावा वहां कोई अन्य सामान नहीं पाया गया। ये १५ फीसदी बीयर और वाइन रखने के नियमों का खुला उल्लंघन था। उप-मुख्यमँत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर इस दुकान को भी तुरंत सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।  

इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी भी कीमत पर गलत तरीके से शराब नहीं बिकने दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  की जाएगी।

अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा, “दिल्ली में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर चल रहे शराब के ठेकों पर एक्साईज विभाग की बड़ी कार्रवाई। क़रोल बाग़, जनकपुरी, आज़ादपुर, जहाँगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कालोनी, गोविंदपुरी आदि इलाक़ों में बड़े पैमाने पर छापे।”

इस मामले पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,
“कुछ लोग डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस लेकर लोग शराब का ठेका चला रहे हैं। हमने सूचनाएं इकट्ठा करवाईं। इसके बाद एक्साइज विभाग ने इसको लेकर आज बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरी दिल्ली में जांच की जा रही है। कार्रवाई की जा रही है। “

मनीष सिसोदिया ने कहा, “कानून के हिसाब से एक डिपार्टमेंटल स्टोर 15 फीसदी बीयर और वाइन रख सकता है। लेकिन उसको ८५ फीसदी और सामान रखना होगा। इन दो दुकानों पर ऐसा नहीं था। यहां केवल कुछ कोल्ड ड्रिंक्स और नमकीन वगैरह ही मिले हैं। यहां 80-90 फीसदी तक बीयर और वाइन रखे हुए थे। ये पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है। इन लोगों ने डिपार्टमेंटल स्टोर को पूरा शराब का ठेका बना रखा है। डिपार्टमेंटल स्टोर का कॉन्सेप्ट है कि आप १५ फीसदी ही बीयर और वाइन रख सकते हैं। बाकी८५ फीसदी आपको अन्य सामान रखने होंगे।”

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “पूरी दिल्ली से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर पूरा शराब का ठेका चलाया जा रहा है। इसके बाद पूरी दिल्ली में कार्रवाई की जा रही है। एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रहे हैं। कुछ जगहों पर मैं खुद गया हूं।”

मनीष सिसोदिया ने कहा, “अब तक दो डिपार्टमेंटल स्टोर सील कर दिये गये हैं। पूरी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जांच की जा रही है। जहाँ भी नियमों का उल्लंघन मिलेगा या अन्य गड़बड़ी मिलेगी, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले किसी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।”

 
दिल्ली में १२५ डिपार्टमेंटल स्टोर्स को लाइसेंस दिया गया है। इसके तहत इन्हें१५ फीसदी तक बीयर और वाइन रखना है। ये ३०० लीटर तक का फ्रिज रख सकते हैं। इसके अलावा इनको ८५ फीसदी अन्य सामान रखना अनिवार्य है।  

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment