Punjab Government organises Mega PTM on the lines of the Kejriwal Model; Dy CM Manish Sisodia participates alongside CM Bhagwant Mann & Education Minister Harjot Bains
The enthusiasm for Mega PTM which was visible in the parents of Delhi a few years ago was seen among parents of Punjab also today – Dy CM Manish Sisodia
It is a proud moment for Punjab that teachers and parents in government schools are participating together for the first time in Mega PTM for the better future of the children -Dy CM Manish Sisodia
The contribution of teachers and students, as well as parents through Mega PTM, will make Punjab’s education system also world-class- Dy CM Manish Sisodia
Parents of children studying in Punjab government schools have full confidence that their children’s future is secure in schools under the Bhagwant Mann government – Dy CM Manish Sisodia
The people of Punjab have shown faith in the Aam Aadmi Party and now the wheel of the education revolution in Punjab has been set in motion by CM Bhagwant Mann here- Dy CM Manish Sisodia
Our children should develop their talent freely, Punjab government will ensure that there is no shortage of resources – Punjab CM Bhagwant Mann
We all have seen the schools of Delhi undergoing a spectacular transformation, now it is the turn of the schools of Punjab, it is our priority now to make all 20,000 government schools of Punjab spectacular- Punjab Education Minister Harjot Singh Bains
NEW DELHI
The wave of the CM Shri Arvind Kejriwal led Delhi Government’s Education Revolution in Delhi had now reached Punjab too. Taking the cue from the Kejriwal Education Model, CM Sardar Bhagwat Mann-led Punjab Government is working in a mission mode to make the state’s education model world-class. Working in the same direction, the Punjab government organised the first Mega PTM in the state on Saturday. Deputy Chief Minister and Education Minister of Delhi Shri Manish Sisodia along with Punjab Chief Minister Sardar Bhagwant Mann and Education Minister Sardar Harjot Singh Bains participated in the mega PTM of Government Senior Secondary Smart School, Model Town, in Patiala. He met with the parents present and discussed the education of their children.
Speaking at the occasion, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “The purpose of mega PTM being organised in Punjab government schools on the lines of Delhi is to connect the parents with the school of their children, as they are very important partners in the process of learning. The same kind of PTMs was also organised in Delhi government schools and parents welcomed this initiative wholeheartedly. The response of parents was overwhelming. Until recent times parents were called to the school only to complain, now they are being welcomed at schools warmly and teachers work together with them on strategies to further improve the level of learning of their children. This Mega PTM has put a positive impact on parents and now they participate in the learning process of their children. Mega PTMs have not only brought improvement in the behaviour of children but have also improved the academic results of schools.”
Shri Manish Sisodia said that the education revolution has started in Punjab. “It is a very happy and proud moment that for the first time, teachers and parents in all the government schools are participating in Mega PTM together for the brighter future of the children. This Mega PTM organised in Punjab government schools across the state will ensure the contribution of parents, teachers and students in making the Punjab education system world-class.”
The Deputy Chief Minister said, “I feel proud to see the confidence and interest of parents in the education of their children. The enthusiasm for Mega PTM which I saw in the parents of Delhi a few years ago, today I can see the same enthusiasm in the parents of Punjab. Parents of children studying in the Punjab government schools are sure that the future of their children is in secure hands under the leadership of CM Bhagwant Mann led government.”
While thanking the parents present at the Mega PTM, he further added, “I have one big dream of making all the government schools of India world-class so that every child studying in them can get a better education than those studying in private schools. The people of Punjab chose the AAP government and now the wheel of the education revolution has been set in motion in the state. If one government school in Punjab can be excellent, then the remaining 20,000 government schools can also become excellent and the Mann government is determined to transform all of them.”
Punjab Chief Minister Sardar Bhagwant Mann said, “Today people in the country are not able to save money for themselves despite working for 12 hours a day. Today there is the Aam Aadmi Party government in 2 places and there we are working to provide relief to the people by providing zero electricity bills and excellent education to the children. We are proud that today the children studying in our schools are dreaming big and working hard to fulfil them.”
Punjab Education Minister Sardar Harjot Singh Bains said, “Shri Arvind Kejriwal has only one dream to make India No.1 in the world. If we have to make this dream come true, then it can be done only through education and by making all schools world-class. We all have seen Delhi government schools undergoing a spectacular transformation, and now it is the turn of Punjab schools. The priority of our government is to make all the 20,000 government schools of Punjab excellent.”
PRESS RELEASE IN HINDI
दिल्ली की तरह ही पंजाब सरकार के स्कूलों में भी हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के साथ की शिरकत
सरकारी स्कूलों को लेकर कुछ साल पहले जो उत्साह दिल्ली के पेरेंट्स में देखा वही उत्साह और विश्वास आज पंजाब के पेरेंट्स में भी दिख रहा है- मनीष सिसोदिया
पंजाब के लिए यह ख़ुशी और गौरवान्वित करने वाला पल जब सरकारी स्कूलों में शिक्षक व अभिभावक साथ मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पहली बार मेगा पीटीएम में भाग ले रहे है-मनीष सिसोदिया
मेगा पीटीएम द्वारा शिक्षक व छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों का योगदान पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को भी बनाएगा विश्वस्तरीय-मनीष सिसोदिया
पंजाब सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को इस बात को लेकर पूरा विश्वास, भगवंत मान सरकार के स्कूलों में उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित-मनीष सिसोदिया
पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास दिखाया और उसकी बदौलत यहाँ भगवंत मान जी के नेतृत्व में शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो चुकी है- मनीष सिसोदिया
हमारे बच्चे खुलकर अपनी प्रतिभा निखारे, पंजाब सरकार कभी संसाधनों की कमी नहीं होने देगी-भगवंत मान
हम सभी ने दिल्ली के स्कूलों को शानदार होते देखा है अब पंजाब की स्कूलों की बारी है, मान सरकार की प्राथमिकता है हम पंजाब के सभी 20 हजार सरकारी स्कूलों को शानदार बनायेंगे-हरजोत सिंह बैंस
24 दिसम्बर, नई दिल्ली/पटियाला
दिल्ली के बाद केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति अब पंजाब में भी पहुँच चुकी है| अपनी शिक्षा व्यवस्था को केजरीवाल सरकार के दिल्ली एजुकेशन मॉडल की तरह हर तबके के लिए सुलभ और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में पंजाब की भगवंत मान सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है| इसी दिशा में शनिवार को पंजाब सरकार के स्कूलों में दिल्ली के तर्ज पर पहली बार मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ शनिवार को पंजाब सरकार के पटियाला स्थित गवर्मेंट सीनियर सेकंड्री स्मार्ट स्कूल,मॉडल टाउन, एक स्कूल के मेगा पीटीएम में शिरकत की और वहां मौजूद अभिभावकों से बच्चों के पढ़ाई को लेकर चर्चा की|
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर पंजाब सरकार के स्कूलों में आयोजित हो रहे मेगा पीटीएम का उद्देश्य अभिभावकों को स्कूल के साथ जोड़ना है क्योंकि वे बच्चों की लर्निंग में बेहद अहम् भागीदार होते है| उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार के आने के बाद हमने अपने स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया, पीटीएम में पेरेंट्स का स्वागत किया गया| वो अनुभव पेरेंट्स के लिए बेहद उत्साहवर्धक था कि जहाँ कुछ समय पहले तक पेरेंट्स को स्कूल में केवल शिकायत करने के लिए बुलाया जाता था वहीँ अब न केवल उनका स्कूल में बेहद अच्छे ढंग से स्वागत किया जा रहा था बल्कि शिक्षक उनके साथ उनके बच्चों के सीखने के स्तर को और बेहतर बनाने के स्ट्रेटेजी पर चर्चा कर रहे थे, पेरेंट्स से सुझाव मांग रहे थे| उन्होंने कहा कि इसका पेरेंट्स के ऊपर सकारात्मक प्रभाव हुआ और वो अपने बच्चों के सीखने-सीखने की प्रक्रिया में और ज्यादा सक्रिय रूप से भूमिका निभाने लगे| इससे न केवल बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन आया बल्कि उनके नतीजे भी शानदार आने लगे|
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो चुकी है| यह बहुत ख़ुशी और गौरवान्वित करने वाला पल है कि यहाँ के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक व अभिभावक साथ मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पहली बार मेगा पीटीएम में भाग ले रहे है| उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के स्कूलों में आयोजित हो रहा ये मेगा पीटीएम यह सुनिश्चित करेगा कि शिक्षक व छात्रों के साथ अभिभावकों का योगदान भी पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली के समान विश्वस्तरीय बनाएगा|
श्री सिसोदिया ने कहा कि, “मुझे गर्व है कि पंजाब के पेरेंट्स में अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति एक नया आत्मविश्वास दिख रहा है| मेगा पीटीएम के लिए जो उत्साह और उत्सुकता आज से कुछ साल पहले मैंने दिल्ली के पेरेंट्स में देखा था आज वही उत्साह मुझे पंजाब सरकार के स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में आए पेरेंट्स में दिखी| उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार के स्कूलों में पढने वाले बच्चों के पेरेंट्स को इस बात को लेकर पूरा विश्वास है कि यहाँ भगवंत मान सरकार के स्कूलों में उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है|”
उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे दिमाग में एक ही सपना घूमता है की कैसे हम देश के सरकारी स्कूलों को इतना शानदार बना दे की उसमे पढ़ने वाला हर एक बच्चा प्राइवेट स्कूलों से शानदार शिक्षा ग्रहण कर पाए | उन्होंने वहां के उपस्थित लोगों को धन्यवाद् देते हुए कहा कि आप सभी ने आम आदमी पार्टी के लोगों को जिताया और आज पूरे पंजाब अंदर शिक्षा क्रांति हो रही है | श्री सिसोदिया ने कहा कि अगर पंजाब के एक सरकारी स्कूल शानदार हो सकता है तो बाकी के 20 हजार भी सरकारी स्कूल शानदार हो सकते है |
मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने कहा कि आज देश के अंदर लोग 12-12 घंटे काम करने का बाद भी खुद के लिए पैसे नहीं बचा पा रहे है | उन्होंने कहा कि आज 2 जगह पर आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां हम बिजली बिल जीरो और बच्चों को प्राइवेट स्कूल से भी शानदार शिक्षा मुहैया करा कर लोगों को राहत देने का काम कर रहे है| उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज हमारे स्कूलों में पढने वाले बच्चे बड़े सपने देख रहे है और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है| उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलन में पढने वाले बच्चे खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे उनके सपनो को पूरा करने में कभी भी संसाधनों की कमी नहीं होगी|
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी का एक ही सपना है कि इस देश को दुनिया का नंबर.1 देश बनाना है | उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को दुनिया का नंबर.1 देश बनाना है तो उसकी शुरुआत देश के स्कूलों को शानदार बना के ही किया जा सकता है | श्री बैंस ने कहा कि हम सभी ने दिल्ली के स्कूलों को शानदार होते देखा है अब पंजाब की स्कूलों की बारी है | उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है की पूरे पंजाब के सभी 20 हजार सरकारी स्कूलों शानदार बनाना है|