डीडीए की बैठक में लिए फ़ैसले पर्याप्त नहीं, सीलिंग को रोकने के लिए बिना शर्त के और ठोस फैसले लिए जाएं
शुक्रवार सुबह आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल आवास पर सीलिंग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी के नेता, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए। आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह उपराज्यपाल आवास पर डीडीए की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सीलिंग के मुद्दे पर बात की गई। आम आदमी पार्टी मानना है कि जो फ़ैसले डीडीए की इस बैठक में लिए गए वो पर्याप्त नहीं हैं, पार्टी की मांग है कि फ़ैसले ठोस और बिना शर्त के होने चाहिएं जिनसे सीलिंग का स्थाई समाधान निकाला जा सके।
सीलिंग के ख़िलाफ़ हुए इस प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे, पार्टी के विधायक राखी बिड़लान, करतार सिंह तंवर, नितिन त्यागी व अन्य कई विधायक और पार्षद शामिल हुए।
प्रदर्शन में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘जो फ़ैसले एलजी आवास पर हुई डीडीए की बैठक में लिए गए हैं वो सीलिंग रोकने के लिए और व्यापारियों के नज़रिए से पर्याप्त नहीं हैं। आम आदमी पार्टी की मांग है कि ऐसे ठोस फ़ैसले लिए जाएं जिनसे सीलिंग तुरंत रुके और व्यापारियों की परेशानी का स्थाई समाधान हो सके।
डीडीए की बैठक में एफ़एआर को बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है लेकिन उसमें कैटेगरी के हिसाब से शर्त लगा दी गई हैं। हमारा मानना है कि कोई भी फ़ैसला सशर्त ना होकर एकदम सीधा और सपाट होना चाहिए ताकि व्यापारियों को की दिक्कतें पूरी तरह से ख़त्म हो जाएं।
दूसरा ये कि कन्वर्जन चार्ज को सिर्फ़ कम किया गया है, हमारी मांग है कि कन्वर्जन चार्ज कम नहीं बल्कि पूरी तरह से ख़त्म ही कर देना चाहिए, पहले ही एमसीडी ने पिछले 10-12 सालों से व्यापारियों से कन्वर्जन चार्ज के नाम पर बहुत पैसा लूटा है और अब ज़रुरी है कि इस चार्ज को पूरी तरह से माफ़ कर दिया जाए ताकि सीलिंग तुरंत रुक सके। यहां भी किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं होनी चाहिए, कन्वर्जन चार्ज सभी का माफ़ होना चाहिए।
Leave a Comment