आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ
रामनगर , कर्मा चौक के सब्जी विक्रेताओ ने पी डब्लू डी मंत्री राजेश मूणत के बगले के सामने सब्जी बेचकर जंगी प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि लगभग 30 वर्षों से रामनगर कर्मा चौक में दैनिक बाजार लग रहा था लेकिन पिछले दो सप्ताह से उनको विस्थापित किया गया हैं ।
फुटकर सब्जी विक्रेताओ को रामनगर कर्मा चौक से विस्थापित कर तेलघानी नाका ओवरब्रिज के नीचे जगह दी गयी हैं लेकिन जहाँ पर जगह दी गई हैं वहां पर समुचित व्यवस्था नहीं की गई है ।
पुनः पुराने जगह में वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर आज यह धरना प्रदर्शन किया गया ।
सब्जी विक्रेता मोहित साहू का कहना है कि रोज थोक सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाते हैं लेकिन खरीदार नहीं आने के कारण बिक्री नहीं होने से रोज नुकसान हो रहा है जिसकी वजह से कर्ज का बोझ बढते जा रहा है ।
पश्चिम विधान सभा के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल ने कहा सरकार रोजगार दे नहीं रही है और स्वयं के खड़े किये गये रोजगार को खत्म करने पर तुली हुई है हमारी इन मांगों को प्रशासन सुने व कोई ठोस व्यवस्था करें।
इस प्रर्दशन में आम आदमी पार्टी के संजय गुप्ता, के अलावा मोहित साहू ,पूर्णिमा साहू ,ममता निषाद ,कमला सोनकर, जेठिया बाई, गिरधर साहू, दुखवा राम, राजेश सोनी,रानू सोनी, रानी साहू, , गुलाब, सहित सैकड़ों सब्जी विक्रेता उपस्थिति थे।
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.
1 Comment