AAP/PR2/12March18
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग के समाधान के लिए बुलाई है सर्वदलीय बैठक, भाजपा नेता और सांसद देश से ही ग़ायब
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से निजात दिलाने के लिए राजनीति से उपर उठते हुए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को अपने आवास पर एक सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया है ताकि सभी पार्टियां मिल बैठकर सीलिंग का समाधान निकाल सकें लेकिन भाजपा की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी देश छोड़कर ही चले गए हैं और दिल्ली के व्यापारियों को यहां सीलिंग के जंजाल में लपेट गए।
जहां एक तरफ़ दिल्ली के मुख्यमंत्री व्यापारियों के हक़ में सीलिंग रुकवाने के लिए ना केवल सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं बल्कि यह भी एलान कर चुके हैं कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में सीलिंग नहीं रुकवाती है तो मुख्यमंत्री 31 मार्च के बाद ख़ुद व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।
आम आदमी पार्टी जहां सड़क से लेकर सदन तक सीलिंग के ख़िलाफ़ व्यापारियो के हक़ के लिए लड़ाई लड़ रही है वहीं बीजेपी के नेता हर कदम पर दिल्ली के व्यापारियों को धोख़ा दे रहे हैं, अब मुख्यमंत्री ने राजनीति से उपर उठकर विपक्षी दलों को सीलिंग के समाधान के लिए मिल बैठकर बात करने के लिए बुलाया है तो मनोज तिवारी जी विदेश भाग गए हैं, मनोज तिवारी जी ना केवल दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष हैं बल्कि दिल्ली से भाजपा के सांसद भी हैं और दिल्ली के लोगों ने उन्हें वोट देकर संसद इसीलिए भेजा था कि वो उनके दुख में उनके साथ खड़े होंगे लेकिन अफ़सोस की बात है कि मनोज तिवारी जी के लिए ना सीलिंग कोई महत्वपूर्ण मुद्दा है और ना ही दिल्ली के व्यापारियों के लिए ही कोई वक्त है। जिन्होंने मनोज तिवारी जी को वोट देकर संसद भेजा था आज भाजपा के नेता और सांसद उन्हीं लोगों को अधर में लटकाकर विदेश में संगीत का मज़ा उठा रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब मनोज तिवारी और दिल्ली के दूसरे तमाम बीजेपी सांसद दिल्ली के जनहित के मुद्दे पर ग़ायब हो गए हों, इससे पहले चाहे वो मेट्रो में किराया बढ़ाने का मुद्दा रहा हो या फिर दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा, और अब सीलिंग का ही मुद्दा, हर बार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद ग़ायब हो जाते हैं और यही इनके ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये का प्रमाण है।
1 Comment