Scrollup

राज्य सभा के सांसद शुशील गुप्ता ने कहा पार्टी पूरे 90 सीटो पर उतारेगी उम्मीदवार, 33% सीट से महिला प्रत्याशी, 90 सीटों में चुनाव का ऐलान करते हुए संसद सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि हर विधानसभा में बूथ लेवल की तैयारी पूरी हो चुकी है, 11 मार्च को केजरीवाल की सभा में पार्टी के संभावित उम्मीदवार करेंगे शक्ति प्रदर्शन । राज्य की जनता भाजपा कांग्रेस के नूरा कुश्ती से तंग आ चुकी है।

आम आदमी पार्टी पूरे 90 विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारेगी और दिल्ली और पंजाब  से पार्टी के विधायक, सांसद सहित राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश भर में दौरा करेगी। दिल्ली और पंजाब के 7000 वालेंटियर की टीम अप्रेल से छत्तीसगढ़ में विधानसभा और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि जोगी को 15 साल पहले ही जनता नकार चुकी है उनका उपयोग डील किये हुए विधानसभा क्षेत्रों में चिन्हित नेताओं को हराने मात्र के लिए होगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उचित शर्मा ने कहा कि किसानों के 300 करोड़ रुपये सिर्फ 2 जिलों में डकार गए अधिकारियों को, मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।

यहां हर मंत्री विधायक कमीशन खोरी में व्यस्त है, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकता सम्मेलन में स्वयं स्वीकार किया और बेचारगी के साथ 1 साल कमीशन छोड़ देने की अपील कर रहे थे।

पूरे भारत की वर्तमान में सबसे भ्रष्ट सरकार छत्तीसगढ़ में है,प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव पैसे और जुनून के बीच होगा,जिसमे जीत जुनून की होगी,सूबे के मंत्री राजेश मूणत की संपत्ति 15 सालों में 15000 गुना बढ़ गयी है ,वहीं सह संगठन मंत्री भानु चंद्रा ने दावा किया कि 11 मार्च को केजरीवाल की सभा में पूरे राज्य से 1लाख समर्पित कार्यकर्ता शंख नाद सभा मे राज्य को एक ईमानदार राजनीतिक विकल्प उपलब्ध कराएंगे। उपरोक्त बातें संगठन के पदाधिकारियों के सभा मे आप नेताओ ने कही, कार्यक्रम का संचालन रायपुर लोकसभा  के जिला अध्यक्ष मुन्ना बिसेन ने की व उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अग्रवाल समाज के सम्मानीय लोगों का भी धन्यवाद किया और पूर्ण सहयोग की अपील की है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment