Aam Aadmi Party gives tickets to more than 30 business leaders
1000 businessmen had applied to to represent AAP in MCD elections
20 lakh traders of Delhi will support Aam Aadmi Party in MCD elections
For last 15 years, traders have been troubled by issues of sealing, license fees, parking, etc.
NEW DELHI:
The Aam Aadmi Party (AAP) has announced the names of all its candidates for the election to 250 seats in the Municipal Corporation of Delhi (MCD) on December 4. In this regard, the party has expressed trust in the leaders and workers coming from the business class. AAP’s trade wing convenor Brijesh Goyal and president Subhash Khandelwal said that the Aam Aadmi Party has given tickets to more than 30 businessmen. This time there was a tremendous trend among traders towards Aam Aadmi Party and more than 1000 traders had applied for tickets for corporation elections.
Brijesh Goyal said that from the business class Sunny Kheda from Nangloi, Abhishek Himani Jain from Vasant Vihar, Jugal Arora from Krishna Nagar, Amarnath Rajput from Paharganj, Antul Kohli from Timarpur, Pradeep Mittal from Rithala, Sanju Jain from Pitampura, Vikas Goyal from Keshavpuram, Rabbi Ishu Gujral from Shalimar Bagh, Pankaj Gupta from Sangam Vihar and Roshan Shivani Chauhan from Kalkaji have been tickets by the top leadership that has reposed faith in the business class. For this, 20 lakh businessmen of Delhi are grateful to Arvind Kejriwal.
The traders have to face a lot of problems on behalf of MCD. Business issues have also been included in Kejriwal’s 10 guarantees, the CM had said that when ‘AAP’ comes to power in the corporation, there will be freedom from Inspector Raj, the markets will be beautified, there will be a permanent and practical solution to the parking problem. Broken roads and streets of the corporation will be fixed, conversion fee and parking fee will be abolished. Sealed shops will be opened. The process of granting all types of licenses will be easy and online. The street vendors will be freed from extortion and bribery. If there will be clean vending zones, then the market will automatically look beautiful.
PRESS RELEASE IN HINDI
आम आदमी पार्टी ने 30 से ज्यादा व्यापारी नेताओं को दिया टिकट, व्यापारियों में खुशी की लहर,आम आदमी पार्टी के समर्थन में उतरे
एमसीडी चुनाव में आप को समर्थन देंगे दिल्ली के 20 लाख व्यापारी
एक हजार व्यापारियों ने “आप” के टिकट के लिए किया था आवेदन
पिछले 15 साल से सीलिंग, लाइसेंस फीस, पार्किंग आदि की समस्या से परेशान हैं व्यापारी
नई दिल्ली, 13 नवंबर, 2022
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 30 से ज्यादा व्यापारी नेताओं को टिकट दिया है। इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है और ,आम आदमी पार्टी के समर्थन में व्यापारी खुलकर आ गए हैं। एमसीडी चुनाव में दिल्ली के 20 लाख व्यापारी आप को समर्थन देंगे। दिल्ली में करीब एक हजार व्यापारियों ने “आप” के टिकट के लिए आवेदन किया था। पिछले 15 साल से सीलिंग, लाइसेंस फीस, पार्किंग आदि की समस्या से व्यापारी परेशान हैं। एमसीडी में आप की सरकार बनने पर व्यापारियों को इन समस्याओं से निजात मिलेगी।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 सीटों पर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें व्यापारी वर्ग से आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भी भरोसा जताया गया है।
‘आप’ ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 30 से ज्यादा व्यापारियों को टिकट दिया गया है। इस बार व्यापारियों में आम आदमी पार्टी की तरफ जबरदस्त रूझान था। निगम चुनाव के लिए एक हजार से ज्यादा व्यापारियों ने टिकट के लिए आवेदन किया था।
बृजेश गोयल ने बताया कि व्यापारी वर्ग से नांगलोई से सन्नी खेड़ा, वसंत विहार से अभिषेक हिमानी जैन, कृष्णा नगर से जुगल अरोड़ा, पहाड़गंज से अमरनाथ राजपूत, तिमारपुर से अंतुल कोहली, रिठाला से प्रदीप मित्तल, पीतमपुरा से संजू जैन, केशवपुरम से विकास गोयल, शालीमार बाग से रब्बी इशु गुजराल, संगम विहार से पंकज गुप्ता और कालकाजी से रोशन शिवानी चौहान को टिकट मिला है। शीर्ष नेतृत्व ने व्यापारिक वर्ग पर भरोसा जताया है। इसके लिए दिल्ली के 20 लाख व्यापारी अरविंद केजरीवाल जी के आभारी हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मानते हैं कि एमसीडी की ओर से ट्रेडर्स को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
केजरीवाल की 10 गारंटियों में व्यापारिक मुद्दों को भी शामिल किया गया है। सीएम ने कहा था कि निगम में ‘आप’ की सत्ता आने पर इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलेगी, बाजारों को सुंदर बनाएंगे, पार्किंग की समस्या का स्थायी और व्यवहारिक समाधान होगा। निगम की टूटी सड़कों और गलियों को ठीक करेंगे, कन्वर्जन शुल्क और पार्किंग शुल्क खत्म किया जाएगा। सील दुकानों को खुलवाया जाएगा।
सभी किस्म के लाइसेंस देने की प्रक्रिया आसान और ऑनलाइन होगी। रेहड़ी पटरी वालों को उगाही और रिश्वतखोरी से मुक्ति दिलाएंगे। साफ-सुथरे वेंडिंग जोन होंगे, तो बाजार अपने आप सुंदर दिखेंगे।