दिल्ली सरकार के अस्पतालों में OPD डॉक्टर्स अब 9 बजे कि बजाए 8 बजे से बैठेंगे
दिल्ली की जनता के लिए एक अच्छी ख़बर है, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब OPD का वक्त बदल गया है, अब OPD हर रोज़ सुबह 1 घंटा पहले से शुरु होगी। अब सुबह 8.30 बजे कि बजाए 7.30 बजे से ओपी़डी की शुरुआत होगी और ओपीडी में डॉक्टर हर रोज़ सुबह 8 बजे से मरीज़ों के देखने के लिए अपने कमरे में बैठ जाएंगे जो पहले 9 बजे से बैठते थे।
आपको बता दें कि बहुत सारे नौकरी-पेशा लोग सुबह-सुबह के वक्त अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं और ओपीडी की टाइमिंग की वजह से ऐसे लोगों को अपने दफ्तर या नौकरी पर जाने में देरी हो जाती थी लेकिन अब ऐसे लोगों को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है, अब वे लोग सुबह जल्दी डॉक्टर से परामर्श लेकर अपने दफ्तर जा सकते हैं, इसके अलावा कामकाजी महिलाओं और दूसरे लोगों को भी यह सहूलियत होगी कि वो सुबह जल्दी अस्पताल में आकर डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित परामर्श ले सकते हैं और फिर अपने-अपने निजी और घरेलू कार्यों के लिए भी वक्त निकाल सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया जगप्रवेश चंद्रा अस्पताल का औचक निरीक्षण
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली स्थित जगप्रवेश चंद्रा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीज़ों को मिल रही सेवाओं को जांचा। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड के कमरे में एक अस्पताल कर्मचारी सोते हुए पाया गया जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत सीएमओ-इमरजेंसी के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
.@SatyendarJain orders Health Secy for strict action against CMO-Emergency of Jagpravesh Chandra Hospital who was found sleeping on duty. pic.twitter.com/4s3zQ17Cti
— AAP (@AamAadmiParty) October 9, 2017
अस्पताल में आई महिलाएं दिल्ली सरकार के काम खुश दिखीं
अस्पताल में इलाज के लिए आई महिलाओं से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बातचीत की जिसमें महिलाओं ने बताया कि वो दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से बेहद खुश हैं।
Women in Jagpravesh Chandra Hospital, Seelampur praising efforts of @ArvindKejriwal's Delhi Govt while interacting with @SatyendarJain pic.twitter.com/bMfzpBTrKN
— AAP (@AamAadmiParty) October 9, 2017
3 Comments