स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि आयकर विभाग ने किसी राजनितिक दल के पूरे चंदे को गैर कानूनी ठहराते हुए उसे TAXABLE इनकम घोषित कर दिया हो और सारे चंदे पर टैक्स लगा दिया हो|
आम आदमी पार्टी ने राजनितिक चंदे की पारदर्शिता बनाने, एक-एक पैसे का हिसाब रखने और भारतीय राजनीति को काले धन के दलदल से निकालने में जो पहल की है और जो प्रतिमान स्थापित किए हैं उसकी प्रसंशा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशो में भी हुई है और ये भी कहा जाता है की दूसरे राजनितिक दलों को इससे सीख लेने की जरुरत है |
दूसरी ओर बाकी राजनीतिक दलों का चन्दा कहाँ से आता और कैसे काले धन के दम पर देश की राजनीति का चक्का घूमता है ये सारे देश को पता है| ऐसे में सिर्फ आम आदमी पार्टी को निशाना बनाना और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई किए जाना दिखाता है कि कैसे देश की सरकार चला रहे लोग विरोध की हर आवाज़ को कुचल देना चाहते हैं|
चूँकि Income Tax का assessment आर्डर आ चुका है ये मामला अब विभिन्न जुडिशल और Quasi जुडिशल बॉडीज के विचार की विषय वस्तु है ऐसे में हम इस आर्डर में लगाये गए आरोपों और तथ्यों पर मीडिया में कुछ नहीं कहेंगे क्यूंकि ऐसा करना सही नहीं होगा| हम बस इतना कहना चाहते हैं कि देश की न्याय व्यवस्था में आम आदमी पार्टी का विश्वास अक्षुण है और क्योंकि ये assessment आर्डर आधारहीन, तथ्यों से परे और सिर्फ एक शत्रुतापूर्ण कार्यवाही है, यह न्यायालय में औंधे मुंह गिरेगा|
सरकार में बैठे जो लोग सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग से विरोध की हर आवाज़ को कुचल देना चाहते हैं उनके लिए हमारा एक ही सन्देश है कि आम आदमी पार्टी नाम की क्रांति एक गुलाब का पौधा है इसे आप जितना कलम करेंगे इसकी हर कलम क्रांति की एक नई खुशबूदार पौध बन जाएगी और इसकी खुशबू से आप आज जितना विचलित हो रहे है कल और ज्यादा होंगे|
Leave a Comment