14 नवम्बर को बाल दिवस के मौके पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसका ना होगा ‘Delhi For Children’। यह कार्यक्रम दिल्ली की 100 से ज्यादा जगहों पर आयोजित किया जाएगा जिसके तहत बच्चों के लिए बाल मेला, खेल और अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित की जाएंगी। इस बात की जानकारी सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफ्रेंस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एंव शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी।
पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘सरकार सभी अभिभावकों से अपील करती है कि 14 नवंबर को अपने बच्चों के साथ दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ज़रुर आएं। 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार के सभी विभागों में अवकाश रहेगा जिसकी वजह से लोग अपने बच्चों के साथ नज़दीक के कार्यक्रम में शिरक़त कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम विशेषकर उस संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत अभिभावकों को यह बताया जाएगा कि कैसे अपने बच्चों की देखभाल करें, कैसे उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में उनकी सहायता करें, कैसे उनकी पढ़ाई के समय और खेलकूद के समय में संतुलन बनाते हुए उन्हें उनका बचपन जीने दें। कार्यक्रम में इन सब बातों को शामिल करते हुए बच्चों की अच्छी देखभाल को लेकर समाज में संदेश दिया जाएगा।
To mark Nov. 14, Delhi Govt. is organising 'Delhi for Children' Festival to spread the message that city cares for its children. pic.twitter.com/bo7Ygvz0iH
— AAP (@AamAadmiParty) November 7, 2017
2 Comments