नए साल पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के आम आदमी को बेहतरीन तोहफ़ा दिया है। नए साल पर दिल्ली सरकार ने राशन की सभी दुकानों को ऑनलाइन कर दिया है। अब उपभोक्ता दिल्ली की किसी भी दुकान से राशन ख़रीद सकता है। एक महीने की ट्रायल के बाद फरवरी से यह सिस्टम पूरी दिल्ली में काम करने लगेगा।
1 जनवरी से दिल्ली की आप सरकार ने 2254 सरकारी राशन की दुकानों पर खरीददारों के लिए ई-प्वाइंट ऑफ़ सेल डिवाइस चालू कर दिया है जिसकी सहायता से राशन की ख़रीद-फरोख्त की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी। इसमें ख़ास बात यह है कि ई- डिवाइस से नाप-तोल को भी जोड़ा गया है जिसकी मदद से ना केवल राशन उपयुक्त व्यक्ति तक पहुंचेगा बल्कि कहीं अगर घटतौली भी होगी तो वो भी पकड़ में आ जाएगी और गड़बड़ी की गुंजाइश ख़त्म जाएगी। इस पूरे सिस्टम को बायोमैट्रिक से जोड़ा गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार अब दुकानदारों का कमीशन भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे पहले दुकानदारों का कमीशन साल 2014 में 35 पैसे से बढ़ाकर 70 पैसे किया गया था जिसे अब मौजूदा केजरीवाल सरकार 2 रुपए प्रति किलो करने की योजना बना रही है जिससे दुकानदारों को तकरीबन 45 हज़ार रुपए महीना की आमदनी होगी और सरकार को उम्मीद है कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
3 Comments