दिल्ली सरकार का शिक्षा मंत्रालय अपने सरकारी स्कूलों में Mega-PTM के रुप में एक अनोखी पहल को सफलतापूर्वक चला रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 1 सितम्बर को दिल्ली सरकार के एक हज़ार से उपर की संख्या के तकरीबन सभी स्कूलों में Mega-PTM का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह-सुबह कई स्कूलों में खुद शिक्षा मंत्री और दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जायज़ा लेने पहुंचे जहां उन्होंने कई अभिभावकों से सीधा बात की और स्कूलों के संदर्भ में उनकी राय जानी।
इस Mega-PTM के ज़रिए एक कोशिश की जाती है कि बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच के बातचीत के अंतर को ख़त्म किया जा सके और बच्चों की शिक्षा से और उनके भविष्य से जुड़े मसलों पर शिक्षकों और अभिभावकों में सीधी बात हो पाए। दिल्ली सरकार का यह प्रयास पूरी तरह से सफल साबित हुआ है जिसका असर बच्चों के प्रदर्शन पर साफ़ देखा जा सकता है। इससे पहले इस तरह के कोई आयोजन सरकारी स्कूलों में नहीं होते थे लेकिन इस सरकार ने यह बेहतरीन कार्य कर ना केवल शिक्षा के स्तर को सुधारा है बल्कि बच्चों से लेकर अभिभावकों को भी मुरीद बना लिया है।
Parents stream in to Delhi govt schools to meet teachers at #MegaPTMInDelhi. Such a festive atmosphere! pic.twitter.com/jvwZOmEVE4
— Atishi Marlena (@AtishiMarlena) September 1, 2017
इस आयोजन के ज़रिए सभी अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में उनके शिक्षकों से बात करते हैं और भविष्य में कैसे और ज्यादा सुधार लाया जा सकता है उसकी संभावनाओं पर भी एक सक्रीय चर्चा कर पाते हैं। अभिभावक Mega-PTM आयोजन का दिल खोल कर स्वागत कर रहे हैं और इसकी काफ़ी प्रशंसा भी करते हैं।
Leave a Comment