शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और मदन लाल के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षद और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला समेत पार्टी के दूसरे कई पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल डिफ़ेंस कॉलोनी की मार्केट एसोसिएशन और उन दुकानदारों से मिला जिनकी दुकानें एक दिन पहले एमसीडी ने सील की हैं।
भाजपा शासित एमसीडी की तरफ़ से अचानक हुई इस सीलिंग पर वहां के दुकानदारों से आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से चर्चा की और उनके मुद्दे को समझते हुए उनको हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘हमने यहां के सभी दुकानदारों से बात की है, दरअसल एमसीडी की तरफ़ से जो सीलिंग की कार्रवाई हुई है वो बिल्कुल अनुचित है, इन लोगों को सीलिंग संबंधित कोई नोटिस तक नहीं दिया गया, बस कोर्ट की गाइडलाइंस और मॉनिटरिंग का हवाला देकर यह अनुचित कार्रवाई इन दुकानदारों के ख़िलाफ़ कर दी गई।
इनकी ये दुकानें 2021 के मास्टर-प्लान में व्यवसायिक हो चुकी है लेकिन भाजपा शासित एमसीडी कनवर्जन शुल्क के नाम पर पैसा कमाने की जुगत में है और इन दुकानदारों को अनावश्यक तौर पर परेशान कर रही है। अगर एमसीडी इनका कनवर्जन शुल्क हटा देती है तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। लेकिन भाजपा शासित एमसीडी ऐसा ना करके इनकी दुकानों को अनावश्यक तौर पर सील कर रही है और आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव में प्रॉपर्टी टैक्स समेत सारा कनवर्जन शुल्क माफ़ करने का वादा किया था। निगम की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी अगर निगम में इस कनवर्जन शुल्क को माफ़ कर देती है तो सीलिंग की ये समस्या तुरंत ख़त्म हो सकती है।
आम आदमी पार्टी इन दुकानदारों की समस्या को लेकर एमसीडी कमिश्नर से मिलने जाएगी जिसके लिए मंगलवार सुबह 12 बजे का वक्त लिया गया है, निगम के कमिश्नर से मिलकर इस समस्या का हल निकालने पर बात की जाएगी।
1 Comment