दिल्ली में करीब 17 हज़ार गेस्ट टीचर्स हैं जिनके एक मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के पार्ट-टाइम दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी बिना जानकारी हांसिल किए घटिया राजनीति कर रहे हैं। दरअसल गेस्ट टीचर्स की नियुक्तियों में उनके अनुभव के आधार पर एक्ट्रा मार्क्स (वेटेज) देने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने गेस्ट टीचर्स के हक़ में ही काम किया है जबकि बीजेपी की केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाले दिल्ली के उपराज्यपाल ने हमेशा इन अतिथि शिक्षकों के ख़िलाफ़ काम किया है।
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रैस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘दिल्ली बीजेपी के पार्ट-टाइम अध्यक्ष मनोज तिवारी जी गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर बिना जानकारी हांसिल किए बोल रहे हैं, हमारी उनको सलाह है कि मनोज तिवारी जी पहले इस मुद्दे पर अच्छे से जानकारी हांसिल कर लें और पढ़ लें और उसके बाद ही कुछ बोलें। इस मुद्दे से सम्बंधित कुछ बातें हम दिल्ली की जनता, गेस्ट टीचर्स और विशेषकर मनोज तिवारी जी के संज्ञान में लाना चाहते हैं जो निम्नलिखित हैं।
1. पिछले साल यानि 30 अगस्त 2016 को बीजेपी शासित केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाले दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय ने खुद अपनी फ़ाइल नोटिंग में कहा था कि दिल्ली में गेस्ट टीचर्स की नियुक्तियों में वेटेज नहीं देंगे जबकि दिल्ली की चुनी हुई सरकार टीचर्स को वेजेट देने के पक्ष में थी।
2. . इसी महीने यानि 9 अगस्त 2017 को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर यह कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में नियुक्त गेस्ट टीचर्स को उनके अनुभव के आधार पर वेजेट दिया जाना चाहिए और तब तक फ़िलहार हो रही नियुक्तियों को होल्ड पर रखा जाना चाहिए।
3.दिल्ली विधानसभा ने 10 अगस्त 2017 को इस सम्बंध में एक रिज़ेल्यूशन भी पास किया है जिसमें गेस्ट टीचर्स को वेटेज दिए जाने की बात का समर्थन किया गया है।
दिल्ली बीजेपी के पार्ट-टाइम अध्यक्ष मनोज तिवारी जी से हमारी कुछ दरख्वास्त हैं कि अगर वो वाकई में गेस्ट टीचर्स की मदद करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रुप में काम कर रहे अपने एलजी से कह कर अभी होने जा रही नियुक्तियों को होल्ड करा दें क्योंकि इन नियुक्तियों में उनके एलजी के ही कहने पर गेस्ट टीचर्स को वेजेट नहीं दिया जा रहा है और दूसरा ये कि नई नियुक्तियों में वेजेट देने को लेकर नई पॉलिसी बनवा दें। आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार में बैठकर जनता की चुनी हुई सरकार के नाते पूरी ज़िम्मेदारी के साथ जनता और गेस्ट टीचर्स के हक़ में काम कर रही है और अगर मनोज तिवारी जी भी गेस्ट टीचर्स का भला चाहते हैं तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार का साथ दें।
Leave a Comment