दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया NBT द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कहा कि जल्द ही दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के हर क्लास रुम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार किसी भी क़ीमत पर बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करने देगी।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘कैमरों को लगाने की अभी कोई समय सीमा तय नहीं है लेकिन हर स्कूल के क्लासरूम, कॉरिडोर, बाथरूम और गेट पर कैमरे जल्द ही लगाए जाएंगे। इमरजेंसी बटन टॉयलेट रूम में होना चाहिए इस पर भी कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा से जुड़ी और कैमरों की रिपोर्ट प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपल को लिखित और ऑनलाइन रुप में देनी होगी जिसमें ये बताना ज़रुरी होगा कि सभी सीसीटीवी कार्यात्मक है या नहीं। साथ ही स्कूल के सभी कर्मचारियों के वेरिफिकेशन की रिपोर्ट भी हर महीने स्कूल प्रिंसिपल को सरकारी वेबसाइट पर देनी होगी।‘
#NBTSchoolSafety Conference to begin shortly, #Live with @Msisodia & education experts. #Periscope https://t.co/6zsQPQyMjU
— NBT Dilli (@NBTDilli) September 14, 2017
‘क़्वालिटी एजुकेशन पर मनीष सिसोदिया ने कहा की आज देश में शिक्षा एक व्यापार की तरह चलाई जा रहा है। जो क्वालिटी एजुकेशन के लक्ष्य को पूरा नहीं करता है। स्कूल में जो बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, वो बच्चों के समझ मे आना चाहिए। जो पढ़ाया जा रहा है उसके आधार पर बच्चा अपनी जिंदगी में बदलाव लाए और आगे बढ़े, इसी को ध्यान में रखते हुए हम क़्वालिटी एजुकेशन पर ज़ोर देते हैं। इन सबके अलावा पेरेंट्स और शिक्षकों के बीच और पैरेंट्स और बच्चों के बीच अच्छा संवाद होना जरूरी है, इससे बच्चा अपनी प्रॉब्लम अपने पेरेंट्स से आसानी से शेयर कर सकता है और पैरेंट्स भी शिक्षक से खुल के बात कर सकते हैं।‘
1 Comment