Aam Aadmi Party’s campaign gains double speed, Star Campaigners hold over 150 Jansamvads, Nukkad Sabhas and buzz activities in Delhi
AAP Star Campaigners including Delhi Dy CM Manish Sisodia, Delhi State Convenor Gopal Rai, Rajya Sabha MP Sushil Gupta, MLAs Saurabh Bhardwaj, Durgesh Pathak, Punjab Minister Harjot Bains hold massive Jansabhas in various areas of Delhi
AAP also holds activities including Magic show, Guitar show and dance show in 40 areas to create buzz about its unique campaign for MCD elections
Local residents outpoured in heavy numbers; people said they only want Kejriwal in MCD
Delhiites have made up their mind to kick out BJP from MCD for once and all: AAP
All BJP candidates will lose their security deposit on December 4th; Immense support of people will bring AAP Government in MCD: AAP
NEW DELHI:
The Aam Aadmi Party has doubled the speed of its campaign in Delhi. The party held 150 major public meetings across the national capital today. In this vein, AAP Star Campaigners including Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia, Delhi State Convenor Shri Gopal Rai, Rajya Sabha MP Shri Sushil Gupta, MLAs Shri Saurabh Bhardwaj, Shri Durgesh Pathak, and Punjab Minister Sardar Harjot Bains held massive Jansabhas in various areas of Delhi. AAP also held activities like Magic Shows, Guitar Shows and dance shows in 40 areas to take its message of ‘MCD mein bhi Kejriwal’ to people for the bright future of MCD. Local residents outpoured in heavy numbers and people unanimously said they only want Kejriwal in MCD. The Aam Aadmi Party said, “Delhiites have made up their mind to kick out BJP from MCD for once and all. All BJP candidates will lose their security deposit on December 4th; Immense support of people will bring the AAP Government in MCD.”
The Aam Aadmi Party, in its election campaign, is holding Jansamvad, Nukkad Sabha, padyatras and door-to-door campaign visits all over Delhi to interact with every individual. AAP leaders and workers are reaching out to people to listen to their problems and taking the 10 guarantees of Shri Arvind Kejriwal to every doorstep. Moreover, Party’s star campaigners which includes CM Shri Arvind Kejriwal, Dy CM Shri Manish Sisodia, AAP Delhi State Convener Shri Gopal Rai, MPs and MLAs are holding Jansamvad and Nukkad Sabha in different parts of Delhi. On the third day, star campaigners of the party held Jansamvads and Nukkad sabhas at more than 150 places in Delhi. The people enthusiastically participated in these events and gave their support to the Aam Aadmi Party. They also said that they were tired of the mismanagement of the BJP and that an honest government was needed in the MCD as well. Therefore, it is clear that the public this time will vote for AAP and the BJP candidates will go on to lose their deposits in the MCD elections.
The campaign run by the Aam Aadmi Party for the MCD elections is in full swing. Under the leadership of Shri Arvind Kejriwal, the party has constantly been organising new activities to engage with the people. The aim is to convey the message to the people of Delhi that if AAP comes to power at the MCD, then all the problems that the corporation is currently facing will be solved. Over the last 15 years, the BJP has made the MCD bankrupt and it is in terrible shape at the moment. Today, the entire city is full of garbage and there are three huge landfills spread across the city that have become unstable. The city is also affected by the issue of stray animals and the employees of the corporation have not received their salaries on time for years now. There are many such problems for which it is the BJP that is responsible. The Aam Aadmi Party will solve all these problems after coming to power at the MCD.
PRESS RELEASE IN HINDI
‘आप’ स्टार कैंपेनर्स ने दिल्ली के 150 से ज्यादा इलाकों में किया जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और बज़ गतिविधियां
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, ‘आप’ नेता हरजोत बैंस, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक समेत कई ‘आप’ प्रचारकों ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में किया जनसंवाद
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 40 क्षेत्रों में किया मैजिक, गिटार, डांस शो आदि बज़ गतिविधियां
स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़, कहा एमसीडी में सिर्फ केजरीवाल चाहिए
जनता ने एमसीडी से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है- आप
4 दिसंबर को एमसीडी में बीजेपी की सारी जमानत जब्त होगी और जनता के समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी- आप
नई दिल्ली, 25 नवंबर 2022
एमसीडी चुनाव प्रचार के तहत ‘आप’ स्टार कैंपेनर्स ने दिल्ली के 150 से ज्यादा इलाकों में जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और बज़ गतिविधियां की। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, ‘आप’ नेता हरजोत बैंस, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक समेत कई ‘आप’ प्रचारक शामिल रहे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 40 क्षेत्रों में मैजिक, गिटार, डांस शो आदि बज़ गतिविधियां कर लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि एमसीडी में केजरीवाल सरकार के आने पर एमसीडी का भविष्य उज्जवल होगा। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ आई और लोगों ने कहा कि एमसीडी में सिर्फ केजरीवाल चाहिए। आम आदमी पार्टी ने कहा कि जनता ने एमसीडी से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है। 4 दिसंबर को एमसीडी में बीजेपी की सारी जमानत जब्त होगी और जनता के समर्थन से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में जनसंवाद, नुक्कड़ सभाएं, पदयात्रा और डोर-टू-डोर कर दिल्ली के एक-एक व्यक्ति से जुड़ने का काम कर रही है। लोगों से उनकी समस्याओं पर बात करती है और केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम करती है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक हर रोज दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर जनसंवाद और नुक्कड़ सभा कर रहे हैं। स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, सभी सांसद और विधायक शामिल हैं। आज तीसरे दिन स्टार प्रचारकों ने दिल्ली की 150 से ज्यादा जगहों पर जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और बज़ गतिविधियां कर लोगों से वोट कर अपील की। लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और आम आदमी पार्टी को अपार समर्थन दिया। लोगों में भाजपा को लेकर बहुत गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने खुलकर कहा कि वह भाजपा के कुशासन से परेशान हो चुके हैं इसलिए एमसीडी में भी ईमानदार सरकार चाहिए। इस प्रकार जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार एमसीडी में भाजपा का सारी जमानत जब्त होगी और आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
आम आदमी पार्टी की ओर से एमसीडी चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी प्रचार में आए दिन नई गतिविधियों को शामिल किया जाता है। जिससे दिल्ली के एक-एक व्यक्ति तक इस संदेश को पहुंचाया जा सके कि एमसीडी में केजरीवाल आएगा तो एमसीडी की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा की सरकार है लेकिन एमसीडी का विकास होने की बजाय दिवालिया हो गया। आज पूरी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो गई है, दिल्ली में तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बना दिए, हर जगह बेसहारा पशु घूमते दिखाई देते हैं, कर्मचारियों को समय से तनख्वाह नहीं मिलती है। ऐसी तमाम समस्याएं हैं जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा जिम्मेदार है। आम आदमी पार्टी एमसीडी में आने के बाद इन सभी समस्याओं का समाधान करेगी।