दिल्ली की जनता के लिए खुशख़बरी है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों और दिल्ली की केजरीवाल सरकार का संघर्ष रंग लाया है और महीनों से अटकी मोहल्ला क्लीनिक की फ़ाइल को उपराज्यपाल ने सहमति दे दी है। उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिक की फ़ाइलों को सहमति देने के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Have approved Mohalla clinics with safeguards for transparency & quality healthcare @ArvindKejriwal
— LG Delhi (@LtGovDelhi) September 4, 2017
उपराज्यपाल के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहल्ला क्लीनिक की फ़ाइलों को सहमति देने के लिए उपराज्यपाल महोदय का धन्यवाद अदा किया।
Thank u so much sir. We are grateful to u. We will implement all the safeguards https://t.co/6ujZ5gzdM8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 4, 2017
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक पर सहमति देने के लिए शुक्रिया सर! @LtGovDelhi . इसी तरह मिलजुलकर दिल्ली को शिक्षित-स्वस्थ दिल्ली बनाएंगे।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 4, 2017
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अजय माकन की एक झूठी शिकायत के बाद मोहल्ला क्लीनिक की फ़ाइल बेवजह एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर लगा रही थी और नए मोहल्ला क्लीनिक बनने के रास्ते में साज़िशन रोड़ा अटकाया जा रहा था। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल से इन मोहल्ला क्लीनिक की फ़ाइलों पर सहमति देने की गुहार लगाई थी और दिल्ली की जनता के हक़ के इस काम के लिए लड़ाई लड़ी थी, आम आदमी पार्टी के इस संघर्ष ने अब दिल्ली की आम जनता के लिए नए मोहल्ला क्लीनिक बनने का रास्ता खोल दिया है।
2 Comments