AAP National Convenor Arvind Kejriwal to launch AAP’s highly successful ‘Kejriwal Ki 10 Guarantee’ campaign for MCD elections tomorrow: Manish Sisodia
The people of Delhi are actively seeking such a government in MCD that can rid them of BJP’s maladministration, corruption, garbage mountains, and mismanagement: Manish Sisodia
BJP has completely wrecked the MCD from inside, they’ve ruined Delhi, spread garbage all over, and every gully-mohalla, and park full of garbage: Manish Sisodia
Traders are being harassed and exploited by BJP, common man can’t even build his home unless he pays up to BJP’s mafias: Manish Sisodia
AAP National Convenor Arvind Kejriwal chairs review meeting with senior leadership to take stock of MCD election preparations
NEW DELHI:
With the MCD elections around the corner, the Aam Aadmi Party has started working on a war footing to bolster its campaign in Delhi. AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal chaired a crucial meeting to review the party’s preparations about the MCD elections, on Wednesday. Besides the AAP Convenor, Delhi Deputy CM Shri Manish Sisodia, AAP Delhi State Convenor Shri Gopal Rai and other senior MLAs and office-bearers of the party were present on the occasion. Giving details about the meeting, Shri Manish Sisodia said, “AAP National Convenor Shri Arvind Kejriwal will launch AAP’s highly successful ‘Kejriwal Ki 10 Guarantee’ campaign for MCD elections tomorrow. The people of Delhi are actively seeking such a government in MCD that can rid them of BJP’s maladministration, corruption, garbage mountains and mismanagement. BJP has completely wrecked the MCD from inside, they’ve ruined Delhi, spread garbage all over, every gully-mohalla, and park full of garbage. Traders are being harassed and exploited by the BJP. The common man can’t even build his home unless he pays up to BJP’s mafias.”
Briefing the media about the meeting, Shri Manish Sisodia said, “A meeting of the AAP senior leadership was held under the chairmanship of Shri Arvind Kejriwal today. The meeting took note of how disastrous the 15-year-long run of the BJP has been in the MCD. We observed how the BJP has completely wrecked the MCD from inside, putting Delhi at risk. Today, there’s garbage piled up on every nook and corner of Delhi. The parks have been completely destroyed, there’s loose cattle causing problems, small traders are being harassed and exploited, BJP’s mafias don’t let a single new house come up in Delhi unless they are paid up beforehand, and if all this wasn’t enough, the BJP has also built three gigantic mountains of garbage.”
He continued, “We discussed in detail what the party plans to do for the common man of Delhi through the MCD. How we can help the traders, the youths and the elderly of Delhi. It was decided that CM Arvind Kejriwal will launch AAP’s highly successful ‘Kejriwal Ki Guarantee’ campaign for the MCD too. Under the campaign, he will announce 10 guarantees aiming to solve the woes of Delhiites. Looking at how the public is demanding change in Delhi, how they are eager to break free from the shackles of the BJP, we have made up our minds to go into the elections with full force.”
List of candidates to be decided based on on-ground surveys; every application being assessed in a survey: Manish Sisodia
Replying to a media query, Shri Manish Sisodia said, “We’re getting lots of applications seeking candidature in MCD elections. We’re conducting surveys to assess every application. All the applications are being dealt with in a very professional manner after which the list of candidates will be announced.”
AAP office-bearers assigned responsibilities on various levels to prepare for elections on all 250 MCD seats
On Tuesday, AAP MLAs took part in a crucial meeting under the leadership of Deputy CM Shri Manish Sisodia and State Convenor and Minister Shri Gopal Rai ahead of the MCD elections. During the meeting, AAP office-bearers were assigned responsibilities on various levels to prepare for elections on all 250 MCD seats. The Blueprint of AAP’s decentralized strategy and important issues regarding MCD were discussed at length during the meeting. Instructions have been given to all AAP MLAs to personally monitor Jansamvad campaign, and make the public aware of the BJP’s motive of turning Delhi into a dumpster. Discussion was also held on the strategy of conducting more than 500 mass public dialogues every day across Delhi. Instructions have been given to all workers to connect with each and every resident of Delhi at the grassroot level and listen to their problems.
PRESS RELEASE IN HINDI
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल लांच करेंगे एमसीडी के लिए “केजरीवाल की 10 गारंटी” – मनीष सिसोदियादिल्ली के लोग मांग कर रहे हैं कि एमसीडी में अब ऐसी सरकार आनी चाहिए कि भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, कूड़े के पहाड़ों और अव्यवस्था से उनको मुक्ति मिल सके- मनीष सिसोदिया
भाजपा ने पिछले 15 साल में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, दिल्ली में चारों तरफ कूड़े के पहाड़ बना दिए गए हैं और हर कोने, हर गली, हर पार्क में कूड़ा फैला हुआ है- मनीष सिसोदिया
व्यापारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों का शोषण हो रहा है, एक आम आदमी को तब तक अपना मकान बनाने नहीं दिया जाता है, जब तक कि भाजपा के किसी व्यक्ति को पैसा नहीं चढ़ा दिया जाए- मनीष सिसोदिया
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की हुई अहम बैठक
नई दिल्ली, 09 नवंबर 2022
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एमसीडी चुनाव को लेकर आज सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी कल एमसीडी के लिए “केजरीवाल की 10 गारंटी” लांच करेंगे। दिल्ली के लोग मांग कर रहे हैं कि एमसीडी में अब ऐसी सरकार आनी चाहिए कि भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, कूड़े के पहाड़ों और अव्यवस्था से उनको मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 साल में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली में चारों तरफ कूड़े के पहाड़ बना दिए गए हैं। दिल्ली के हर कोने, हर गली, हर पार्क में कूड़ा फैला हुआ है। इसके अलावा, व्यापारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों का शोषण हो रहा है। दिल्ली में एक आम आदमी को तब तक अपना मकान बनाने नहीं दिया जाता है, जब तक कि भाजपा के किसी व्यक्ति को पैसा नहीं चढ़ा दिया जाए।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी की आज हुई अहम बैठक में “आप” के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पार्टी नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक में हुई चर्चा के बारे मीडिया को जानकारी साझा करते हुए कहा कि “आप” के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल जी की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आज बैठक हुई। बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 15 साल में दिल्ली नगर निगम को बर्बाद कर दिया है। भाजपा ने एक तरह से दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली के हर कोने में, हर गली में, हर पार्क में कूड़ा फैला हुआ है। दिल्ली में पार्कों की हालत बहुत ही खराब है। सड़कों के ऊपर आवारा पशु हैं और बहुत बुरी तरह से सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं। दिल्ली में किस तरह से व्यापारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों का शोषण हो रहा है और उनसे पैसा ले लिया जाता है। किस तरह से दिल्ली में कोई आम आदमी अपना मकान बनाना शुरू करता है, तो बिना पैसा दिए उसको मकान बनाने नहीं दिया जाता है, जब तक कि भाजपा के किसी व्यक्ति को पैसा नहीं चढ़ा दिया जाए। किस तरह से पूरी दिल्ली में चारों तरफ कूड़े के पहाड़ बना दिए गए हैं। बैठक में इन सब मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। एक आम आदमी के लिए, ट्रेडर्स के लिए और स्कूल- अस्पतालों के लिए नगर निगम में क्या-क्या करना है और चुनाव के बाद जब आगे चीजें बढ़ेंगी, तो किस तरह से इन चीजों को आगे लेकर जाना है, इस पर विस्तार से चर्चा हुई।
“आप” वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में यह तय हुआ कि कल (10 नवंबर) अरविंद केजरीवाल जी एमसीडी के लिए “केजरीवाल की गारंटी” लांच करेंगे। दिल्ली के लोग दिल्ली नगर निगम में मांग कर रहे हैं कि अब ऐसी सरकार आनी चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन, भ्रष्टाचार, कूड़े के पहाड़ों और अव्यवस्था से मुक्ति मिले। इन सब मुद्दों को लेकर आज बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। इन सब मुद्दों पर चर्चाओं के आधार पर कल सीएम अरविंद केजरीवाल जी एमसीडी के लिए “केजरीवाल की गारंटी” जारी करेंगे। एमसीडी के लिए “केजरीवाल जी की गारंटी” में कुल 10 गारंटी होगी, जिसे अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की जनता के सामने रखेंगे।
एक-एक उम्मीदवार का बारीकी से सर्वे करने के बाद प्रत्याशियों की सूची को फाइनल करेंगे – मनीष सिसोदिया
“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने टिकट बंटवारे के सवाल के जवाब में कहा कि टिकट लेने के लिए बहुत सारे लोग हैं। टिकट मांगने वाले सभी लोगों का सर्वे चल रहा है। बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एक-एक उम्मीदवार के बारे में सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची को फाइनल करेंगे।
मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने एमसीडी चुनाव को लेकर कल “आप” विधायकों के साथ की थी बैठक
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में कल (9 नवंबर) भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमे पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए। बैठक में एमसीडी चुनाव से संबंधित अहम मुद्दों पर विस्तार में चर्चा हुई और एमसीडी की 250 सीटों पर चुनाव की तैयारी के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। आम आदमी पार्टी ने 8 नवंबर से ‘कूड़े पर जनसंवाद’ अभियान की शुरुआत भी कर दी है। जनसंवाद के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारी लोगों से कूड़े से जुड़ी समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे। साथ ही लोगों को भाजपा शासित एमसीडी की दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने की मंशा से अवगत कराएंगे। 20 नवंबर तक दिल्ली के सभी 13682 बूथों पर ‘कूड़े पर जनसंवाद’ किए जाएंगे। ‘आप’ विधायकों के नेतृत्व में हर दिन लगभग 500 जनसभा होगी। साथ ही, ‘आप’ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक-एक इलाके में जाकर हर व्यक्ति से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे।