कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए 14 लाख रूपए की राशि, रजत पदक जीतने वाले को 10 लाख रूपए और कांस्य पदक लाने वालों को 6 लाख रूपए का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बोलते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन के समक्ष ये बातें रखीं। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ज़मीनी स्तर पर भी अलग-अलग प्रयास कर रही है जिसके तहत खेल के मूलभूत ढांचे को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।
"दिल्ली सरकार की ओर से कॉमनवेल्थ में गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए 14 लाख रूपए, सिल्वर जीतने वाले को 10 लाख रूपए और ब्रोंज मेडल लाने वालों को 6 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा"-@msisodia दिल्ली विधानसभा में pic.twitter.com/8OUDjd08tZ
— AAP (@AamAadmiParty) April 10, 2018
खेल और खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार हर स्तर पर अपने प्रयास कर रही है और यह प्रयास भी इसी श्रेणी में एक छोटा सा कदम है।
Leave a Comment