Scrollup

PRESS RELEASE
OFFICE OF THE SOCIAL WELFARE MINISTER
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

10TH JANUARY 2023

Kejriwal government to provide world-class facilities in hostels for boys and girls built in Sanskar Ashram; open gym and sports area to be built in the hostel

Social Welfare Minister Raaj Kumar Anand inspects District Office and Sanskar Ashram located in Dilshad Garden

CM Arvind Kejriwal has directed us to ensure best in class facilities for the people of Delhi – Raaj Kumar Anand

By making an open gym and sports area, students will be able to take advantage of gym and sports in the hostel itself – Raaj Kumar Anand

NEW DELHI

Social Welfare Minister Shri Raaj Kumar Anand on Tuesday inspected the hostel built for the students at the District Office and Sanskar Ashram located in Dilshad Garden. During the inspection of the district office, he also interacted with some people here. Beneficiaries told that there has been a lot of improvement here as compared to earlier. Due to the online facility, there is no need to stand in long queues. Due to decentralisation, people are getting a lot of conveniences. The minister inquired from the people present there what kind of reforms they want in the Social Welfare Department. Along with this, he directed the officers there to redress the pending cases soon. The minister, while inspecting the hostel for boys and girls in Sanskar Ashram, instructed to make an open gym and spots area there. Along with this, Shri Anand, during the inspection of the Apparel Training and Design Center (ATDC) and Employment-free Hi-Tech Center, gave instructions for such talented children of SC / ST, OBC and minorities to play in the Skills Center Delhi.

Social Welfare Minister Shri Raaj Kumar Anand inspected the District Office and Sanskar Ashram at Dilshad Garden on Tuesday. When the Minister spoke to the people in the Social Welfare District Office, the people said that due to the online facility, now they do not have to stand in long queues. Due to decentralisation, people are getting a lot of relief. He also got information from the officials about the work there. He said that daily pending cases related to pensions are being resolved by meeting the beneficiaries. The officials said that the pension for December has been issued to the disabled and the elderly. Those whose Aadhaar numbers have not been registered with NCPE are being contacted through both phone and letter.

Open gym and sports area will be made for students in Sanskar Ashram

On the other hand, Social Welfare Minister Shri Raaj Kumar Anand along with the officials of the department and PWD reviewed the facilities available in the hostel for boys and girls of Sanskar Ashram. In which the officials said that arrangements have been made for the accommodation of 100 boys and 60 girls in the hostel. It was also informed that the admission process of the students has been started. Hostels will be provided to the applicants soon. The minister also directed the PWD officials to make an open gym and sports area along with making proper arrangements in the hostel. So that students can take advantage of the gym and sports in the hostel itself.

Best designing training being given to girls at Apparel Training and Design Center (ATDC)

Shri Raaj Kumar Anand also inspected the Apparel Training and Design Center (ATDC) located at Sanskar Ashram. Where girls are trained to design clothes. He saw the clothes designed by the girls. Also got information about how it is designed by machines.

Employment free hi-tech centre also reviewed

The minister also inspected the employment-free high-tech centre located at Sanskar Ashram. There he got information about employment training being given to SC-ST, OBC and minority children there. The HOD of the centre said that 12 months of training is given by the government for employment. In 12 types of other training are given along with beauty parlour, technical, and skill development. Out of which 95% of beneficiaries start their start-up. He instructed SC/ST, OBC and minorities to play for such talented children in more skill centres in Delhi.

Social Welfare Minister Shri Raaj Kumar Anand said, “Chief Minister Arvind Kejriwal has directed us to ensure that best facilities are made available to the people. The problems of the people coming to the office are being redressed quickly. People coming to the office are very happy. People are being contacted through different means for pending pensions. Along with this, world-class facilities will be made available in the hostel for boys and girls in Sanskar Ashram. So that more and more students get enrolled. Discussions are going on to run an awareness campaign for this. SC-ST and minority children of Delhi are getting employment due to training in ATDC and employment-free high-tech centres..”

PRESS RELEASE IN HINDI

समाज कल्याण मंत्री कार्यालय
एनसीटी, दिल्ली सरकार
————————-

संस्कार आश्रम छात्रावास में रह रहे छात्र – छात्राओं को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, केजरीवाल सरकार बनाएगी ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया

– समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने दिलशाद गार्डन स्थित जिला कार्यालय व संस्कार आश्रम का किया निरीक्षण

– छात्रावास में ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनने से छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी जिम और स्पोर्ट्स से संबंधित सुविधाएं – राजकुमार आनंद

– सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपनी जनता को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध – राजकुमार आनंद

नई दिल्ली; 10 जनवरी 2023

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने मंगलवार को दिलशाद गार्डन स्थित जिला कार्यालय और संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनाए गए हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि संस्कार आश्रम में बने छात्रावास में रह रहे छात्र – छात्राओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। केजरीवाल सरकार छात्रावास में ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनाएगी। ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनने से छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे जिम और स्पोर्ट्स से संबंधित सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपनी जनता को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

दरअसल में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद आज दिलशाद गार्डन स्थित जिला कार्यालय और संस्कार का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। ज़िला कार्यालय के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और समाधान का आश्वासन दिया। लाभार्थियों ने मंत्री को बताया कि पहले के मुकाबले अब यहां काफी सुधार हुआ है। सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारण अब उनको लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ता है और बेहतर सुविधायें मिल रही है। मंत्री राजकुमार आनंद ने वहां मौजूद लाभार्थियों से जानने की कोशिश की कि वे समाज कल्याण विभाग में और क्या- क्या सुधार देखना चाहते हैं। साथ ही, मंत्री ने अधिकारियों को जनता के लंबित मामलों को यथा शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। वही अधिकारियों से भी वहाँ के कार्य को लेकर जानकारी हासिल की। जिसमें उन्होंने बताया कि पेंशन से जुड़ी रोज़ाना लंबित मामलों को लाभार्थी से मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। वही अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर महीने की दिव्यांग और बुजुर्गों का पेंशन जारी कर दिया गया है। वही जिसके आधार नंबर एनसीपीई से रजिस्टर्ड नहीं हुए है उनसे फ़ोन और पत्र दोनों माध्यमों से संपर्क किया जा रहा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में बने बॉयज़ और गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और उन्होंने छात्रावास के अंदर ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनाने की बात कही। कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने अपेरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) और रोज़गार उन्मुक्त उच्च तकनीक सेंटर के निरीक्षण के दौरान एससी/एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए कई और स्किल्स सेंटर खोलने के सुझाव दिए।

संस्कार आश्रम में छात्रों के लिए बनेंगे ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया

वहीं समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संस्कार आश्रम के छात्र हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि छात्रावास में 100 छात्र व 60 छात्राओं की रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को पूरे हॉस्टल के व्यवस्थाओं को दिखाया। यह भी बताया कि छात्रों का दाख़िला प्रोसेस शुरू किया गया है।आवेदकों को जल्द ही हॉस्टल प्रदान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने हॉस्टल में दुरुस्त व्यवस्था बनाने के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ओपन जिम और स्पोर्ट्स एरिया बनाने का भी निर्देश दिया। जिससे छात्र हॉस्टल में ही जिम और स्पोर्ट्स का लाभ उठा सकें।

अपेरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) में युवतियों को दी जा रही बेस्ट डिज़ाइनिंग ट्रेनिंग

वही समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में स्थित अपेरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) का भी निरीक्षण किया। जहाँ युवतियों को कपड़ों का डिजाइन करने की ट्रेनिंग दी जाती है। कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने युवतियों के द्वारा डिज़ाइन किए गए कपड़ों को देखा। साथ ही किस तरह से मशीनों के द्वारा डिज़ाइन की जाती है उसके बारें में भी जानकारी हासिल की।

रोज़गार उन्मुक्त उच्च तकनीक सेंटर का लिया जायज़ा

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने संस्कार आश्रम में स्थित रोज़गार उन्मुक्त उच्च तकनीक सेंटर का भी जायज़ा लिया। वहाँ कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने वहाँ एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों को दी जा रही रोज़गार ट्रेनिंग के बारें में जानकारी हासिल की। सेंटर के एचओडी ने बताया कि रोज़गार के लिए सरकार की तरफ़ से 12 महीनों की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें व्यूटी पार्लर, तकनीकी, स्किल डेवलपमेंट, के साथ 12 तरह के अन्य ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें से 95 फ़ीसदी लाभार्थी अपना स्टार्ट-अप शुरू कर देते है। कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने एससी/एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक का ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए और स्किल्स सेंटर दिल्ली में खेलने के निर्देश दिये।

समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहाँ कि दिल्ली सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आदेश है कि लोगो को अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायें। इसमें कार्यालय में आ रहे लोगो के समस्याओं का जल्द निवारण की जा रही है। कार्यालय में आने वाले लोग काफ़ी प्रसन्न है। लंबित पेंशन के लिए लोगों से अलग अलग माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्कार आश्रम में बने बॉयज़ और गर्ल्स छात्रावास में विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा छात्र-छात्राएँ दाख़िला लें। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए विचार विमर्श चल रहा है। एटीडीसी और रोज़गार उन्मुक्त उच्च तकनीक सेंटर में दिल्ली के एससी-एसटी और अल्पसंख्यक बच्चों को ट्रेनिंग मिलने से उन्हें रोज़गार मिल रही है। साथ ही वह स्टार्ट-अप कर रहे है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia