![](https://archive.aamaadmiparty.org/wp-content/uploads/2018/04/dfb60a2b-19f6-4d84-afa9-3d0d08de0764.jpg)
AAP/PR/1April2018
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले तीन साल में जिस रफ्तार से कई ऐतिहासिक काम किए उससे अब विरोधी भी प्रभावित होने लगे हैं। तमाम अड़चनों के बाद भी दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को लेकर बेहतरीन काम किए गए।
आम आदमी पार्टी की सरकार जिस मिशन के तहत काम कर रही है उसमें अब विरोधी दलों के नेता भी अपना हाथ बंटाना चाहते हैं। इसी सिलसिले में रविवार को मुस्तफाबाद और कालकाजी विधानसभा के कई कांग्रेसी नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
आम आदमी पार्टी की सरकार का मिशन सिर्फ जनता के लिए कामः गोपाल राय
आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कांग्रेस से आए तमाम नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और मिशन के तहत काम करने को कहा।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं के नाम –
1. भूरे अंसारी
2. ताजुद्दीन अंसारी
3.सिराज सलमानी
4.अकरम अंसारी
5. मो. नबी
3 Comments