आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री एंव शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी और कांग्रेस को खुली चुनौती दी है कि शिक्षा में सुधार और परिवर्तन को लेकर अगर उनमें दम है तो आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ मुकाबला करें। आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस आजकर दिल्ली की शिक्षा को लेकर जनता के बीच झूठे आंकड़ें रखकर भ्रम फैला रहे हैं जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने उन दोनो पार्टियों को शिक्षा पर काम करने की चुनौती दी है।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के क्रमानुसार ट्वीट्स :-
‘जिस कांग्रेस और बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों से सांठ गांठ करके सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया वो आज वो आंकड़ों को तोड़मरोड़कर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं।’
मेरी चुनौती है कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को, जितना काम दिल्ली सरकार में शिक्षा को लेकर ढाई साल में हमने किया है, एक भी राज्य बता दें जहां कई कई बार सरकार में रहकर भी उन्होंने किया हो: मनीष सिसोदिया
‘कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक भी राज्य बता दें जहां उन्होंने शिक्षा का बजट बढाया हो, शिक्षकों की अंतराष्ट्रीय ट्रेनिंग करवाई हो, सरकारी स्कूलों में दिल्ली जैसे आधुनिक कमरे बनवाए हों। चुनौती है, पूरे देश में एक राज्य बता दो। हम दिल्ली में करके दिखा रहे हैं।’
‘बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का एक ही रिकार्ड रहा है- सरकारी स्कूलों को बर्बाद करके अपने प्राइवेट स्कूल खोलो और अभिभावकों को खुलकर लूटो। एक राज्य बताएं बीजेपी और कांग्रेस जहां प्राइवेट स्कूलों से फीस वापस करवाई हो आजतक।’
‘अगर बीजेपी को शिक्षा की वास्तव में चिंता है तो आईए मुकाबला करते हैं – आप एमसीडी के स्कूलों को सुधारिए, हम दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत सुधार रहे हैं। देखते हैं कौन सरकारी स्कूलों को बेहतर करके दिखाता है। आईए मैदान में, इस चुनौती से दिल्ली की शिक्षा का भला हो जाएगा।’
1 Comment