मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS ने पहली बार छात्र संघ का चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जीत का परचम लहरा दिया। CYSS ने मध्यप्रदेश में शानदार सफलता हांसिल करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत संयुक्त सचिव समेत 108 सीटों पर जीत हांसिल की।
मध्यप्रदेश के छात्र संघ चुनाव में CYSS ने 90 सीटों पर काउंसलर, 6 अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, 5 सचिव 3 संयुक्त सचिव के पदों पर जीत हांसिल की। यह एक बहुत बड़ी कामयाबी है और CYSS की ये जीत यह साबित करती है कि मध्यप्रदेश का युवा किस कदर बीजेपी शासित प्रदेश और केंद्र की सरकारों से परेशान हो चुका है और उन्हें हटाने के लिए तैयार बैठा है।
छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) की #मध्यप्रदेश इकाई को अपार सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईया।
लड़ेंगे जीतेंगे #MP_में_छायी_CYSS pic.twitter.com/Ed01OC9JI7
— AAP (@AamAadmiParty) October 30, 2017
2 Comments