दिल्ली के बच्चों और युवाओं को उनकी प्रतिभा को एक मंच और मौका देने के लिए दिल्ली सरकार ने एक कार्यक्रम लॉंच किया है जिसकी आधिकारिक शुरुआत सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक एप लॉंच किया जो गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध रहेगा, एप का नाम है “Delhi’s Date with Democracy”. इस एप को इंस्टॉल करके युवा और बच्चे अपनी प्रतिभा का नमूना अपलोड कर सकते हैं और जिसके आधार पर उन्हें अगले राउंड में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
एप लॉंच करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘पूरी दिल्ली में जहां भी हमारे युवाओं/बच्चों को डांस का, गाने का शौक है उस शौक को पूरा कराने के लिए हमारी सरकार उन्हें स्टेज देगी और वह भी लोकतांत्रिक तरीके से। इस कार्यक्रम को दिल्ली में वार्ड लेवल से शुरू करके दिल्ली के सेंट्रल लेवल तक आयोजित किया जाएगा।’
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘हमारा मूलमंत्र यही होगा कि किसी भी गली-मोहल्ले में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर डांस या गाने में रुचि रखता है तो उसे एक मौका दिया जाए। इसके लिए दिल्ली सरकार एक ऐप लॉन्च कर रही है जिसके ज़रिए वह अपनी परफॉरमेंस सरकार को भेज सकते हैं।’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दरअसल कलाकार को सिर्फ़ मंच चाहिए होता है, उसे दर्शक चाहिए होते हैं जो उसकी कला को सराहें, उसे प्रोत्साहन दें ताकि वह और आगे जा सके। मैं चाहता हूं कि पूरी दिल्ली में खूब सारे डांसिंग, सिंगिंग स्टेज बनें जिससे कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिले और कामयाबी की तरफ़ उनके कदम बढ़ें।’
1 Comment