जब से दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी का शासन आया है तब से दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे शानदार होती जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आप सरकार के बेहतरीन काम को प्रमाणित करती एक और ख़बर है कि अब दिल्ली सरकार के स्कूलों में काम कर रही स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के शानदार काम और बेहतर होते स्कूलों में उनके योगदान पर अब हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन एक रिसर्च करेगा जिसकी इजाज़त कुछ शर्तों के साथ दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दे दी है।
एक समाचार पत्र में छपी ख़बर के मुताबिक जिस तरह से दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों को मिलाकर मैनेजमेंट कमिटी बनाई गईं हैं और वो इन स्कूलों की बेहतरी के लिए शानदार काम कर रही हैं जिसके नतीजे सरकारी स्कूलों के तेज़ी से होते कायाकल्प के रुप में सामने आ रहे हैं। हार्वर्ड का ये एजुकेशन स्कूल इसी बात पर रिसर्च करेगा कि कैसे जनता की सहभागिता से सरकारी स्कूलों में इतना शानदार काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है? आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हार्वर्ड के इस स्कूल ने दिल्ली के शिक्षा विभाग से इस तरह की रिसर्च करने की इजाज़त मांगी थी और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाक़ात भी की थी। अब शिक्षा विभाग ने कुछ शर्तों के साथ हार्वर्ड के इस स्कूल को दिल्ली सरकार के विद्यालयों में रिसर्च करने की इजाज़त दे दी है।
Delhi's work on parent participation in schools via School Management Committees (SMC) gets acclaim; @Harvard to do research on Delhi SMCs pic.twitter.com/99K4XBE40c
— Atishi (@AtishiAAP) September 8, 2017
1 Comment