आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मध्य प्रदेश इकाई के संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि ‘देश में किसानों की हालत बेहद खराब है और हाल ही में मौसम ने जो करवट ली है, उससे हालात और भयावह होने की आशंका है, ऐसे वक्त में किसानों के सम्मेलन के नाम पर करोड़ों रुपए बहाने के बजाय उन्हें फौरी राहत के तौर पर तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर रोज 5 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं में अनियमितताएं चल रही हैं और सरकार इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने की कोशिश करने कि बजाय किसान सम्मेलन जैसे कार्यकम कर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है।’
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने बीजेपी सरकार के किसान सम्मेलन को बताया सत्ता के दंभ का अनूठा उदाहरण
आलोक अग्रवाल ने साथ ही कहा कि ‘प्रदेश में किसानों को फसल खराब होने की सूरत में दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रति एकड़ 20 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए और किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं’
Leave a Comment