राजधानी दिल्ली में अब अगर कोई व्यक्ति किसी घायल को अस्पताल पहुंचाएगा तो उसे दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार 2 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर देगी। इससे जुड़ा मसौदा स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में हर साल 8 हज़ार लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है और ज्यादातर मौतें सिर्फ़ इसलिए हो जाती हैं कि घायल वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता। लोग किसी भी घायल को हाथ लगाने और उसे अस्पताल तक पहुंचाने से कतराते हैं ताकि किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही से अपने आप को दूर रख सकें। लेकिन अब सरकार की इस योजना से उम्मीद है कि दिल्ली के लोग नेकी के इस काम को करने में परेशानी महसूस नहीं करेंगे और घायलों की मदद करेंगे।
विभाग की तरफ़ से तैयार किए गए मसौदे के मुताबिक अस्पताल के एमएस और सीएमओ ही इस राशि को जारी कर सकेंगे ताकि नेकी करने वाला व्यक्ति को अपनी प्रोत्साहन राशि लेने में कहीं चक्कर ना लगाने पड़ें। इसके अलावा सरकार की योजना में यह भी प्रावधान होगा कि अगर घायल व्यक्ति का ईलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में भी हो रहा है तो उसके इलाज का सारा ख़र्च सरकार उठाएगी।
2 Comments