Scrollup

Former MP and Congress stalwart Mahabal Mishra joins Aam Aadmi Party

AAP Convenor Arvind Kejriwal inducts Mahabal Mishra into AAP amidst a sea of supporters

Mahabal Mishra holds massive command amongst Purvanchalis of Delhi, I wholeheartedly welcome him to AAP; his experience among will aid us in taking the country forward together: Arvind Kejriwal

Veteran Purvanchali leader Mahabal Mishra’s presence will strengthen AAP’s resolve to provide world-class education-healthcare to every section of society and make Delhi neat and clean: Manish Sisodia

I am grateful to CM Arvind Kejriwal and Manish Sisodia for warmly welcoming me to AAP; I have served the society for more than three decades; now I will work to strengthen AAP in entire country, state and Purvanchal society: Mahabal Mishra

NEW DELHI

The AAP Government under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal has taken Delhi to greater heights within merely seven years of coming to power. A truly People’s government, it has brought unprecedented growth in every area of its working which includes schools, hospitals, electricity, water and roads. Shri Arvind Kejriwal’s development-oriented politics and vision of taking everyone along in pursuit of making India no. 1 is bearing fruits. The party has received an overwhelming response from the citizens and various people from different walks of life are constantly joining the Aam Aadmi Party to make their contribution in the welfare of people of Delhi. In this sequence, Former MP and Congress stalwart Shri Mahabal Mishra has joined the AAP during a Jansamvad in Paharganj of Karol Bagh assembly constituency. AAP National Convenor Shri Arvind Kejriwal inducted Shri Mahabal Mishra by hugging him and presented him with caps and patkas. Senior AAP leader Shri Manish Sisodia also congratulated him for becoming a part of the AAP family. Shri Arvind Kejriwal said, “I heartily welcome a prominent leader of Delhi’s Purvanchal community Mahabal Mishra to AAP. His experience among people and society will aid us in taking the country forward together.” Shri Manish Sisodia said, “Veteran leader from Puravanchal Mahabal Mishra’s presence will strengthen AAP’s resolve to provide world-class education-healthcare to every section of society and make Delhi neat and clean. Shri Mahabal Mishra said, “I am grateful to CM Arvind Kejriwal and Manish Sisodia for warmly welcoming me to AAP; I have served the society for more than three decades; now I will work to strengthen AAP in entire country, state and Purvanchal society”

Shri Arvind Kejriwal tweeted, “I welcome a stalwart in Delhi Politics and a popular leader from Purvanchal community Shri Mahabal Mishra into the Aam Aadmi Party. His experience among the people and the society will enable us to take the country forward. We welcome him with open hearts.”

Dy CM Shri Manish Sisodia also tweeted, “AAP’s family is growing leaps and bounds and is getting stronger day by day. Former Congress MP and a strong leader from Purvanchal Mahabal Mishra has become a part of AAP’s revolution. He will strengthen AAP’s resolve to provide world-class education, health facilities to every section and to make Delhi clean and tidy.”

After taking oath of membership of AAP, Shri Mahabal Mishra tweeted, “I thank Shri Arvind Kejriwal and Shri Manish Sisodia for welcoming me into AAP. I have continuously served the people for the last 30 years. Now I will strengthen the party in the entire country, state and as well as the entire Purvanchal society.”

About Shri Mahabal Mishra

Shri Mahabal Mishra is originally a resident of Siriyapur of Madhubani district in Bihar. He has been residing in Delhi for several years and is a prominent leader of Purvanchal community of Delhi. Shri Mahabal Mishra is an ex-servicemen. He was born on July 31st, 1953. His family consists of his wife, one daughter and two sons. He was a senior leader of the Congress Party. He was the Member of Parliament from West Delhi from 2009-14. Before getting elected to Parliament, he was the Member of Legislative Assembly of Delhi. He started his political career as a Delhi councillor in MCD, representing Dabri ward in 1997. He was elected as MLA of the Nasirpur constituency of Delhi Assembly in 1998. He was also elected as MLA in 2003 and 2008.

PRESS RELEASE IN HINDI

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर महाबल मिश्रा का “आप” परिवार में किया स्वागत

दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोकप्रिय नेता महाबल मिश्रा जी का मैं “आप” परिवार में स्वागत करता हूं, जनता और समाज के बीच आपके अनुभव के साथ हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे- अरविंद केजरीवाल

-पूर्वांचल के कद्दावर नेता महाबल मिश्रा जी के साथ आने से “आप” के हर तबके को विश्व स्तरीय शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधा देने व दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प को ताकत मिलेगी- मनीष सिसोदिया

-मेरा “आप” में स्वागत करने के लिए अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी का हार्दिक आभार, मैंने पिछले 30 वर्षों से लोगों की भरपूर सेवा की है, अब “आप” को पूरे देश-प्रदेश और पूरे पूर्वांचल समाज़ में मज़बूत करूंगा- महाबल मिश्रा

नई दिल्ली, 20 नवंबर, 2022

पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोकप्रिय नेता महाबल मिश्रा जी का मैं “आप” परिवार में स्वागत करता हूं। जनता और समाज के बीच उनके अनुभव के साथ हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि महाबल मिश्रा जी के साथ आने से “आप” के हर तबके को विश्व स्तरीय शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधा देने व दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प को ताकत मिलेगी। वहीं, महाबल मिश्रा ने कहा कि मेरा आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के लिए अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी का हार्दिक आभार है। मैंने निरंतर पिछले 30 वर्षों से लोगों की भरपूर सेवा की है। अब “आप” को पूरे देश-प्रदेश और पूरे पूर्वांचल समाज़ में मज़बूत करूंगा।

करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा के दौरान उनकी मौजूदगी में दिल्ली में पूर्वांचल के कद्दावर नेता महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गले लगाकर उनका “आप” परिवार में स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी महाबल मिश्रा को आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बहुत बड़े नेता, खासकर पूर्वांचल समाज के बड़े नेता महाबल मिश्रा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनका “आप” परिवार में दिल से स्वागत है। इस दौरान “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महाबल मिश्रा को टोपी और पटका पहनाकर “आप” परिवार में स्वागत किया।

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोकप्रिय नेता श्री महाबल मिश्रा जी का मैं आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत करता हूँ। जनता और समाज के बीच आपके अनुभव के साथ हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे।”

“आप” के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “आप” का परिवार दिन पर दिन सशक्त होता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व सांसद व पूर्वांचल के कद्दावर नेता महाबल मिश्रा जी का “आप” की क्रांति में स्वागत है। उनके साथ आने से “आप” के हर तबके को विश्वस्तरीय शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधा देने व दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प को ताकत मिलेगी।”

वहीं, “आप* परिवार में शामिल होने पर महाबल मिश्र ने ट्वीट कर कहा, “श्री अरविंद केजरीवाल जी, मेरा आम आदमी पार्टी में स्वागत करने के लिए आपका और श्री मनीष सिसोदिया जी का हार्दिक आभार। मैंने निरन्तर पिछले 30 वर्षों से लोगों की भरपूर सेवा की है। अब आम आदमी पार्टी को पूरे देश-प्रदेश और पूरे पूर्वांचल समाज़ में मज़बूत करूंगा।”

पूर्वांचल समाज के कद्दावर नेता हैं महाबल मिश्रा

महाबल मिश्रा मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिला के अंतर्गत सिरियापुर के निवासी हैं। वे वर्षों से दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली में पूर्वांचल समाज के कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। महाबल मिश्रा पूर्व सैनिक भी हैं। उनका जन्म 31 जुलाई 1953 को हुआ। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं। वे कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता थे। 2009 से 2014 तक वे पश्चिमी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं। सांसद चुने जाने से पहले महाबल मिश्रा विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1997 में डाबरी वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली नगर निगम से पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वर्ष 1998 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे नसीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इसके बाद वर्ष 2003 व 2008 के विधानसभा चुनाव में भी वे विधायक चुने गए।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia