दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पूर्णिमा सेठी स्पेशियलिटी अस्पताल को बनाया जा रहा है निजी मेडिकल कॉलेज
साउथ एमसीडी के कालकाजी स्थित पूर्णिमा सेठी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को नियमों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर खास लोगों को फायदा पहुंचाने की बीजेपी कोशिश कर रही है जो सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के चाल-चरित्र और चेहरे को उजागर कर रहा है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि “दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठे बीजेपी नेता धन्नासेठों को फायदा पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बिना किसी कमेटी की अप्रूवल के सीधे सदन में इस प्रस्ताव को कैसे पेश करने की तैयारी की गई? 100 बेड वाले पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने और सेंट्रल जॉन वार्ड समिति द्वारा पास करने का फैसला क्यों लिया गया? आखिर बीजेपी किन-किन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा काम कर रही है ?
साउथ एमसीडी में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद रमेश मटियाला ने कहा कि “हम पूरी ताकत के साथ सदन में इसका विरोध करेंगे। स्टैंडिंग कमेटी में कहीं इस प्रस्ताव पर रोक ना लग जाए, इसलिए बीजेपी बड़ी चतुराई से सीधे सदन में पेश करना चाहती है।
रमेश मटियाला ने कहा कि “हॉस्पिटल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की शर्तों को भी पूरा नहीं करता। नियमों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में कम से कम 250 बेड होने चाहिए जबकि यह हॉस्पिटल 100 बेड के लिए बनाया गया है और विस्तार के लिए जगह भी नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि किस धन्नासेठ को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ऐसा निर्णय लिया जा रहा है?
Leave a Comment