डीबीसी कर्मचारियों की मांगें नहीं माने जाने तक नहीं चलने देंगे सदनः राकेश कुमार
बीजेपी शासित एमसीडी के अंतगर्त काम करने वाले डीबीसी कर्मचारी अपनी तमाम मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी नौकरी पक्का करने सहित डीबीसी कर्मचारियों की ज्यादातर मांगें जायज़ हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि एमसीडी की सत्ता पर काबिज़ बीजेपी नेता उनकी मांगों को नजरअंदाज कर कान में तेल डालकर ए-सी कमरों में चैन से बैठे हैं। आम आदमी पार्टी ने डीबीसी कर्मचारियों की मांगों को समर्थन करते हुए नगर निगम के सदन में पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी। लेकिन सत्ता के नशे में चूर नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के पार्षद राम नारायण भारद्वाज को सदन से सस्पेंड कर दिया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘बीजेपी का तानाशाही रवैया और पार्षद राम नारायण भारद्वाज को सदन से सस्पेंड करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी डीबीसी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करती है और उनके हक के लिए ऐसे ही आवाज उठाते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी के पार्षद और नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ‘हम डीबीसी कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। जब तक उनकी जायज मांगों को नहीं माना जाता, तबतक हम नगर निगम के सदन को नहीं चलने देंगे । उन्होंने कहा कि डीबीसी कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं, बढ़ती महंगाई के कारण उनको वर्तमान में दिए जाने वाले वेतन से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।
Leave a Comment