अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफ़िकेट के लिए फ़ीफ़ा विशेषज्ञों ने किया मैदान का दौरा
बाहरी दिल्ली की नजफ़गढ़ विधानसभा में दिल्ली सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैदान बनवा रही है। हाल ही में फ़ीफ़ा के मैदान विशेषज्ञों ने इस फुटबॉल मैदान का दौरा किया और मैदान की गुणवत्ता से लेकर उसके डिज़ाइन का मुआयना किया एंव उसके निर्माण से जुड़े कुछ ज़रुरी निर्देश भी दिए। फ़ीफ़ा के विशेषज्ञ इस निरीक्षण के बाद इस मैदान को अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफ़िकेट जारी करेंगे।
आपको बता दें कि यह फुटबॉल मैदान नजफ़गढ़ विधानसभा के क़ैर गांव में बन रहे खेल परिसर में स्थित है। अभी हाल ही में इस मैदान का निरीक्षण स्थानीय विधायक एंव दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोट ने भी किया था। इससे पहले बाहरी दिल्ली के इसी इलाक़े में एक और गांव घुम्मनहेड़ा में दिल्ली सरकार ने अपने स्कूल मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बेहद शानदार एस्ट्रो-टर्फ़ बनवाया है जिसका इस्तेमाल इलाक़े के प्रतिभावान खिलाड़ी कर रहे हैं। इसके अलावा यमुना पार के इलाक़े में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन भी किया है।
FIFA Officials inspected newly Constructed Delhi Govt's Football Ground in Najafgarh for International Certification. pic.twitter.com/onJiBO0B2G
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2017
खेलों के विकास पर आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार विशेष ध्यान दे रही है जिसके तहत ग्रास रुट लेवल पर एक के बाद एक खेल के मैदान बनवाए जा रहे हैं ताकि खेल से जुड़ी प्रतिभा के साथ न्याय हो सके और भारत के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार हो सकें।
Leave a Comment